ETV Bharat / city

गोकुलपुरी अग्निकांडः आदेश गुप्ता ने कहा, दुख की इस घड़ी में भी केजरीवाल कर रहे हैं राजनीति - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता गोकुलपुरी अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भी केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं.

आदेश गुप्ता
आदेश गुप्ता
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर गांव की झुग्गियाें में शुक्रवार की रात लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता गोकुलपुरी अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. पीड़िताें से उनका हाल जाना और मदद का भराेसा दिया. इस माैके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आराेप लगाया कि इस दुख की घड़ी में भी केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं.

शनिवार सुबह से ही तमाम पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचने लगे. उन्हें मदद का भराेसा दिलाते. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी पीड़ितों से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव मदद दिलाया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिवारों से मिले. व्यस्क मृतक के परिवार वालों को 10 लाख रुपए और मृतक बच्चों के परिवार वालों को पांच लाख रुपए के अलावा जिनकी झाेपड़ियां जल गयी उनकाे 25 हजार रुपए मुआवजा देने की घाेषणा की. इस घाेषणा का वहां माैजूद लाेगाें ने ताली बजाकर स्वागत किया.

आदेश गुप्ता गोकलपुरी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे.

इस पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-

केजरीवाल ने जो अपने लिए नारे लगवाए और सिटी बजवाई और उन्होंने अपनी कार के ऊपर चढ़कर भाषण देकर जो घोषणा की है उसकी घोर निंदा करते हैं. यह शर्मनाक बात है. केजरीवाल को इस तरीके की राजनीति नहीं करनी चाहिए थी.

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मृतकों के परिवार वालाें को एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए था. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में भी केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर गांव की झुग्गियाें में शुक्रवार की रात लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता गोकुलपुरी अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. पीड़िताें से उनका हाल जाना और मदद का भराेसा दिया. इस माैके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आराेप लगाया कि इस दुख की घड़ी में भी केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं.

शनिवार सुबह से ही तमाम पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचने लगे. उन्हें मदद का भराेसा दिलाते. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी पीड़ितों से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव मदद दिलाया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिवारों से मिले. व्यस्क मृतक के परिवार वालों को 10 लाख रुपए और मृतक बच्चों के परिवार वालों को पांच लाख रुपए के अलावा जिनकी झाेपड़ियां जल गयी उनकाे 25 हजार रुपए मुआवजा देने की घाेषणा की. इस घाेषणा का वहां माैजूद लाेगाें ने ताली बजाकर स्वागत किया.

आदेश गुप्ता गोकलपुरी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे.

इस पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-

केजरीवाल ने जो अपने लिए नारे लगवाए और सिटी बजवाई और उन्होंने अपनी कार के ऊपर चढ़कर भाषण देकर जो घोषणा की है उसकी घोर निंदा करते हैं. यह शर्मनाक बात है. केजरीवाल को इस तरीके की राजनीति नहीं करनी चाहिए थी.

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मृतकों के परिवार वालाें को एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए था. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में भी केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.