नई दिल्ली : बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 6 करोड़ से अधिक की लागत से प्रसूति गृह का लोकार्पण किया. यह लोकार्पण उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा के चांदीवाला अस्पताल में किया गया है.
लॉकडाउन के बाद से राजनीतिक में हलचल शुरू हो गई है. कोरोना काल में बंद पड़े कार्यों को नेतागण अब धीरे-धीरे बढ़ावा दे रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर वार्ड 38 ई में चांदीवाला अस्पताल में नवनिर्मित प्रसूति गृह का लोकार्पण बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया.
इस मौके पर क्षेत्रीय निगम पार्षद सुमनलता नागर और बीजेपी के रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से 6 करोड़ से अधिक की लागत से इस प्रसूति गृह को बनाया गया है. यह प्रसूति गृह पहले 1 मंजिला इमारत थी, जिसे अब 4 मंजिला किया गया है. नए उपकरणों के साथ आधुनिकीकरण से इस प्रसूति गृह को बनाया गया है. अभी फिलहाल इस प्रस्तुति गृह में 15 बेडों की सुविधा दी गई है, जिसे आगे चलकर 30 बेड तक करने की बात कही गई है.
इस मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि जन कल्याण के लिए प्रसूति गृह को पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने बनाकर एक अहम योगदान निभाया है. क्षेत्र की जनता को इसका लाभ होगा. इस तरह की योजना जन कल्याण के लिए होती रहेंगी. ताकि जनता इनका लाभ ले सके.
यह भी पढ़ें:- भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का आरोप, आदेश गुप्ता ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं
वहीं निगम पार्षद सुमनलता नागर ने कहा कि कोरोना कॉल से सभी कार्य बंद थे. इसलिए कोरोना काल के बाद ही इस प्रसूति गृह का लोकार्पण किया गया है. ताकि क्षेत्र की जनता इसका लाभ ले सके. उनका कहना है कि 'मैं पूर्वी दिल्ली नगर निगम का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने हमारे वार्ड में यह प्रसूति गृह बनाकर लोगों की सेवा में एक अहम कदम उठाया है'.
यह भी पढ़ें:- अब काटेंगे केजरीवाल के घर का पानी कनेक्शन- आदेश गुप्ता