नई दिल्ली: हरि नगर इलाके में राजनीति का अलग नजारा दिखा, जहां बीजेपी और कांग्रेस मिलकर AAP सरकार को घेरा और उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. प्रदर्शनकारी नेताओं के मुताबिक हरि नगर इलाके के एक स्कूल में काफी मात्रा में राशन रखा गया है. जिसके सड़ने की बात कही जा रही है और इसी बात पर बीजेपी और कांग्रेस ने ऐतराज जताया है.
सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
हरि नगर इलाके में दिल्ली सरकार के एक स्कूल में काफी मात्रा में कई दिनों से रखे राशन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एक साथ दिल्ली सरकार का विरोध किया. इस दौरान बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा अपने समर्थकों के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने इस मामले को एक बड़ा घोटाला बताया और दिल्ली के सीएम से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी आरोप लगाया और कहा कि जो राशन गरीब और जरूरतमंदों को मिलना चाहिए था, वो राशन यहां स्कूलों में पड़ा हुआ खराब हो रहा है.
'इतना राशन यहां कैसे पड़ा हुआ है'
वहीं कांग्रेसी नेता दिनेश जैन ने भी इस मामले को बहुत ही गंभीर बताया और इसमें विजिलेंस इंक्वायरी की बात की. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ढिंढोरा पीटती है कि उन्होंने जरूरतमंदों को राशन बांटा. फिर इतना राशन यहां कैसे पड़ा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता स्कूल के अंदर भी गए थे और उन्होंने प्रिंसिपल से भी मुलाकात की. स्कूल में वाकई काफी मात्रा में राशन रखा हुआ था. इस दौरान इलाके की बीजेपी पार्षद किरण चोपड़ा भी मौजूद रहीं.