ETV Bharat / city

BJP ने फूंके दिल्ली सरकार के पुतले, आदेश गुप्ता ने सिसोदिया और सतेंद्र जैन की बर्खास्तगी की मांग की

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP state unit president Adesh Gupta) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दशहरे के दिन जंतर-मंतर पर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. साथ ही डिप्टी सीएम और मंत्री सतेंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 8:32 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP state unit president Adesh Gupta) के नेतृत्व में बुधवार को जंतर-मंतर पर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और पुतला फूंका गया. इस दौरान गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा, बल्कि दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग भी की.

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की तीनों प्रमुख बिजली कंपनियों में जो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दिल्ली सरकार द्वारा नॉमिनेट किए जाते हैं, उन तीनों को निजी हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने नॉमिनेट किया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में हुआ घोटाला मुख्यमंत्री की जानकारी में रहते हुए हुआ है. आज दशहरे के दिन हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के पुतलों का दहन कर रहे हैं. साथ ही केजरीवाल को दिल्ली के सत्ता से बाहर निकालने की शुरुआत आज हो रही है.

BJP ने फूंके दिल्ली सरकार के पुतले

ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करे केजरीवाल, झूठ बोलकर ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटना बंद करेः आदेश गुप्ता

वहीं, दूसरी तरफ केजरीवाल की सरकार के ऊपर लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार के कई आरोप लग रहे हैं. उसी तरह आम आदमी पार्टी भी उपराज्यपाल से एमसीडी के भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठा रही है. बीते दिन दिल्ली सरकार के ऊपर बिजली घोटाले को लेकर एक नया आरोप सामने आया है, जिसमें उपराज्यपाल द्वारा चीफ सेक्रेटरी से अगले हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं, आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर एमसीडी में करीब छह हजार करोड़ रुपए का घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP state unit president Adesh Gupta) के नेतृत्व में बुधवार को जंतर-मंतर पर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और पुतला फूंका गया. इस दौरान गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा, बल्कि दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग भी की.

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की तीनों प्रमुख बिजली कंपनियों में जो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दिल्ली सरकार द्वारा नॉमिनेट किए जाते हैं, उन तीनों को निजी हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने नॉमिनेट किया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में हुआ घोटाला मुख्यमंत्री की जानकारी में रहते हुए हुआ है. आज दशहरे के दिन हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के पुतलों का दहन कर रहे हैं. साथ ही केजरीवाल को दिल्ली के सत्ता से बाहर निकालने की शुरुआत आज हो रही है.

BJP ने फूंके दिल्ली सरकार के पुतले

ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करे केजरीवाल, झूठ बोलकर ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटना बंद करेः आदेश गुप्ता

वहीं, दूसरी तरफ केजरीवाल की सरकार के ऊपर लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार के कई आरोप लग रहे हैं. उसी तरह आम आदमी पार्टी भी उपराज्यपाल से एमसीडी के भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठा रही है. बीते दिन दिल्ली सरकार के ऊपर बिजली घोटाले को लेकर एक नया आरोप सामने आया है, जिसमें उपराज्यपाल द्वारा चीफ सेक्रेटरी से अगले हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं, आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर एमसीडी में करीब छह हजार करोड़ रुपए का घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.