ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 9 pm
दिल्ली की अबतक की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:00 PM IST

राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की कोशिशों के बीच अनलॉक 3 में बुधवार को दिल्ली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 5 महीने से बंद पड़े होटल व साप्ताहिक बाजार में व्यवसायिक गतिविधि शुरू करने की इजाजत दे दी है.

  • भूस्खलन से 61 मौतें

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद जिले में आई बाढ़ से लोगों को हर दिन नई परेशानी से जूझना पड़ रहा है. थाना राजेपुर के बाढ़ प्रभावित कंचनपुर-सबलपुर गांव के हालात इस समय चौंकाने वाले हैं. यहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो प्रशासन की खामियां दर्शाता है.

  • जलभराव की वजह से एमबी रोड का ट्रैफिक रहा डायवर्ट

राजधानी दिल्ली में बीती रात से हो रही बारिश के बाद सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आई. बारिश ने जहां गरमी से निजात दिलाई है, वहीं सिस्टम की कमी की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • वर्चस्व की लड़ाई में पिस रहे 12 कॉलेजों के कर्मचारी

12 कॉलेजों का अनुदानित फंड रोकने के बाद से इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं. अब कांग्रेस द्वारा समर्थित शिक्षक संघ इंटक के अध्यक्ष और राजधानी कॉलेज के प्रोफेसर अश्विनी शंकर ने इस मामले में सरकार को घेरा है.

  • राजू पार्क: 10 फीट अंदर धंसी सड़क

राजू पार्क इलाके में आज 10 फीट अंदर एक सड़क धंस गई है. बता दें कि इस सड़क की हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने 20 दिन पहले इलाके के विधायक अजय दत्त और इलाके के निगम पार्षद सतीश गुप्ता को भी इसकी सूचना दी थी.

  • लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर बटोरे 40 करोड़ रुपये

लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत भले ही डीडीए ने किसी को फ्लैट बनाने के लिए लाइसेंस ना दिया हो लेकिन बड़ी संख्या में डीलर, बिल्डर और एजेंट लोगों से बुकिंग ले रहे हैं. ऐसे ही 3 प्रोजेक्ट के नाम पर जालसाजी कर रहे 6 लोगों को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है.

  • 2020-21 के लिए शुरू हुईं ऑनलाइन क्लासेस

DU में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शुरुआत हो गई है. सभी कॉलेजों में छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं. वहीं अरबिंदो कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर विपिन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक, छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस से जोड़ने का भरसक प्रयास कर रहे हैं.

  • एसएससी, बैंकिंग और रेलवे के लिए अब देनी होगी एक परीक्षा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को साझा पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया.

  • दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 1398 केस

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1398 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 1,56,139 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घण्टे में 9 लोगों की मौत हुई है, वहीं मृतकों की कुल संख्या 4235 है.

  • गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 104 नए संक्रमित

राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 104 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 6700 हो गई है जिसमें 5872 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 785 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है.

  • LG ने दी होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत

राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की कोशिशों के बीच अनलॉक 3 में बुधवार को दिल्ली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 5 महीने से बंद पड़े होटल व साप्ताहिक बाजार में व्यवसायिक गतिविधि शुरू करने की इजाजत दे दी है.

  • भूस्खलन से 61 मौतें

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद जिले में आई बाढ़ से लोगों को हर दिन नई परेशानी से जूझना पड़ रहा है. थाना राजेपुर के बाढ़ प्रभावित कंचनपुर-सबलपुर गांव के हालात इस समय चौंकाने वाले हैं. यहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो प्रशासन की खामियां दर्शाता है.

  • जलभराव की वजह से एमबी रोड का ट्रैफिक रहा डायवर्ट

राजधानी दिल्ली में बीती रात से हो रही बारिश के बाद सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आई. बारिश ने जहां गरमी से निजात दिलाई है, वहीं सिस्टम की कमी की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • वर्चस्व की लड़ाई में पिस रहे 12 कॉलेजों के कर्मचारी

12 कॉलेजों का अनुदानित फंड रोकने के बाद से इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं. अब कांग्रेस द्वारा समर्थित शिक्षक संघ इंटक के अध्यक्ष और राजधानी कॉलेज के प्रोफेसर अश्विनी शंकर ने इस मामले में सरकार को घेरा है.

  • राजू पार्क: 10 फीट अंदर धंसी सड़क

राजू पार्क इलाके में आज 10 फीट अंदर एक सड़क धंस गई है. बता दें कि इस सड़क की हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने 20 दिन पहले इलाके के विधायक अजय दत्त और इलाके के निगम पार्षद सतीश गुप्ता को भी इसकी सूचना दी थी.

  • लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर बटोरे 40 करोड़ रुपये

लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत भले ही डीडीए ने किसी को फ्लैट बनाने के लिए लाइसेंस ना दिया हो लेकिन बड़ी संख्या में डीलर, बिल्डर और एजेंट लोगों से बुकिंग ले रहे हैं. ऐसे ही 3 प्रोजेक्ट के नाम पर जालसाजी कर रहे 6 लोगों को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है.

  • 2020-21 के लिए शुरू हुईं ऑनलाइन क्लासेस

DU में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शुरुआत हो गई है. सभी कॉलेजों में छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं. वहीं अरबिंदो कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर विपिन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक, छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस से जोड़ने का भरसक प्रयास कर रहे हैं.

  • एसएससी, बैंकिंग और रेलवे के लिए अब देनी होगी एक परीक्षा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को साझा पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.