ETV Bharat / city

क्या कभी आपने खाया है बांस का अचार, ट्रेड फेयर में मिल रहा bamboo pickle

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:43 PM IST

दिल्ली के प्रगति मैदान में 40वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला लगा है, जहां देश-दुनिया के व्यापार जगत से जुड़े लोग यहां अपने-अपने उत्पादों को लेकर पहुंचे हैं. इसी कड़ी में असम पवेलियन (Assam Pavilion) में 'मिस रेनूका मशरूम एंड फ्रूट प्रोसेसिंग' नाम के स्टॉल पर बैंबू यानी बांस का अचार लाया गया है.

Bamboo Pickle at International Trade Fair in delhi
Bamboo Pickle at International Trade Fair in delhi

नई दिल्ली: 40वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में (International Trade Fair) अलग-अलग राज्यों के व्यापारी और लोग खास चीजें लेकर आए हैं. इसी कड़ी में असम पवेलियन (Assam Pavilion) में 'मिस रेनूका मशरूम एंड फ्रूट प्रोसेसिंग' नाम के स्टॉल पर बैंबू यानी बांस का अचार लाया गया है, जो कि ट्रेड फेयर में आने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

ट्रेड फेयर (Trade Fair) में इस बार उन लोगों को ज्यादा मौका दिया गया है, जो अपना स्टार्टअप (Startup) शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक महिला की ओर से असम के मशहूर चीजों से अलग-अलग प्रोडक्ट बनाए गए हैं. जिसको लेकर स्टॉल पर मौजूद प्रतुल वैश्या ने ईटीवी भारत को बताया कि वह खास तौर पर इस बार असम से बांस का अचार (Bamboo Pickle) लेकर आए हैं, जिसे छोटे बांस से बनाया जाता है, उन्होंने बताया कि जब बांस छोटा और कच्चा होता है तब उसको छोटे-छोटे पीस में काटकर अलग-अलग मसालों के साथ मिलाकर उसका अचार बनाते हैं. इतना ही नहीं बांस का अचार मछली, चिकन, मटन आदि चीजों के साथ भी मिलाया जाता है, जिसे नॉन वेज अचार (Non veg pickle) कहा जाता है.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बांस का अचार मिल रहा है.
प्रतुल ने बताया कि बांस के अचार की बेहद ज्यादा डिमांड रहती है. वेज से लेकर नॉनवेज हर तरीके का अचार लोग बेहद पसंद करते हैं और यहां ट्रेड फेयर (Trade Fair) में भी लोगों को यह बांस का अचार खूब पसंद आ रहा है. प्रतुल ने बताया कि हम दो तरीके का बांस का अचार लेकर आए थे, जिसमें एक ज्यादा मसाले वाला और दूसरा हल्का खट्टा मीठा है. मसाले वाले बांस के अचार की काफी ज्यादा डिमांड रही, जिससे कि वह अब खत्म हो चुका है.


यह भी पढ़ें - इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मिल रही ऑटोमेटिक आटा चक्की, चंद मिनटों में निकालें शुद्ध आटा

इतना ही नहीं प्रतुल ने बताया कि वह दुनिया की मशहूर रेड चिली भी लेकर आए हैं नॉर्थ ईस्ट की रेड चिल्ली, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा स्पाइसी होती है. उसके भी अचार बनाते हैं और वह अचार भी वह इस ट्रेड फेयर में लेकर आए हैं. इसके अलावा असम का फेमस रेड राइस और मैजिक राइस भी वह यहां लेकर आए हैं. मैजिक राइस जो कि सीधे गर्म पानी में डालने पर तुरंत पक जाते हैं. आपको उसके लिए आग की जरूरत नहीं होती वहीं आप ठंडे पानी में भी इन्हें 10 से 12 घंटे डालकर रखकर पका सकते हैं.

प्रतुल ने आगे बताया कि मिस रेणुका मशरूम एंड फ्रूट प्रोसेसिंग (Renuka Mushroom And Fruit Processing) के नाम से यह स्टॉल मिस बिटुमनी देवी की ओर से शुरू किया गया है, जिन्होंने असम की महिलाओं के साथ मिलकर यह काम शुरू किया. आज उनके साथ कई महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो कि असम के पारंपरिक खाने से लेकर वहां की मशहूर जड़ी-बूटी, फल आदि से कई फायदेमंद चीजें बना रहे हैं. जिसे हम यहां ट्रेड फेयर में लेकर आए हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली: 40वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में (International Trade Fair) अलग-अलग राज्यों के व्यापारी और लोग खास चीजें लेकर आए हैं. इसी कड़ी में असम पवेलियन (Assam Pavilion) में 'मिस रेनूका मशरूम एंड फ्रूट प्रोसेसिंग' नाम के स्टॉल पर बैंबू यानी बांस का अचार लाया गया है, जो कि ट्रेड फेयर में आने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

ट्रेड फेयर (Trade Fair) में इस बार उन लोगों को ज्यादा मौका दिया गया है, जो अपना स्टार्टअप (Startup) शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक महिला की ओर से असम के मशहूर चीजों से अलग-अलग प्रोडक्ट बनाए गए हैं. जिसको लेकर स्टॉल पर मौजूद प्रतुल वैश्या ने ईटीवी भारत को बताया कि वह खास तौर पर इस बार असम से बांस का अचार (Bamboo Pickle) लेकर आए हैं, जिसे छोटे बांस से बनाया जाता है, उन्होंने बताया कि जब बांस छोटा और कच्चा होता है तब उसको छोटे-छोटे पीस में काटकर अलग-अलग मसालों के साथ मिलाकर उसका अचार बनाते हैं. इतना ही नहीं बांस का अचार मछली, चिकन, मटन आदि चीजों के साथ भी मिलाया जाता है, जिसे नॉन वेज अचार (Non veg pickle) कहा जाता है.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बांस का अचार मिल रहा है.
प्रतुल ने बताया कि बांस के अचार की बेहद ज्यादा डिमांड रहती है. वेज से लेकर नॉनवेज हर तरीके का अचार लोग बेहद पसंद करते हैं और यहां ट्रेड फेयर (Trade Fair) में भी लोगों को यह बांस का अचार खूब पसंद आ रहा है. प्रतुल ने बताया कि हम दो तरीके का बांस का अचार लेकर आए थे, जिसमें एक ज्यादा मसाले वाला और दूसरा हल्का खट्टा मीठा है. मसाले वाले बांस के अचार की काफी ज्यादा डिमांड रही, जिससे कि वह अब खत्म हो चुका है.


यह भी पढ़ें - इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मिल रही ऑटोमेटिक आटा चक्की, चंद मिनटों में निकालें शुद्ध आटा

इतना ही नहीं प्रतुल ने बताया कि वह दुनिया की मशहूर रेड चिली भी लेकर आए हैं नॉर्थ ईस्ट की रेड चिल्ली, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा स्पाइसी होती है. उसके भी अचार बनाते हैं और वह अचार भी वह इस ट्रेड फेयर में लेकर आए हैं. इसके अलावा असम का फेमस रेड राइस और मैजिक राइस भी वह यहां लेकर आए हैं. मैजिक राइस जो कि सीधे गर्म पानी में डालने पर तुरंत पक जाते हैं. आपको उसके लिए आग की जरूरत नहीं होती वहीं आप ठंडे पानी में भी इन्हें 10 से 12 घंटे डालकर रखकर पका सकते हैं.

प्रतुल ने आगे बताया कि मिस रेणुका मशरूम एंड फ्रूट प्रोसेसिंग (Renuka Mushroom And Fruit Processing) के नाम से यह स्टॉल मिस बिटुमनी देवी की ओर से शुरू किया गया है, जिन्होंने असम की महिलाओं के साथ मिलकर यह काम शुरू किया. आज उनके साथ कई महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो कि असम के पारंपरिक खाने से लेकर वहां की मशहूर जड़ी-बूटी, फल आदि से कई फायदेमंद चीजें बना रहे हैं. जिसे हम यहां ट्रेड फेयर में लेकर आए हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.