ETV Bharat / city

15 दिनों के बाद खुला बाबू जगजीवन राम अस्पताल, 50 कर्मियों को हुआ था कोरोना - Jahangirpuri news

बाबू जगजीवन राम अस्पताल को करीब 15 दिन बाद खोल दिया गया है. पहले दिन ही लोगों की लंबी लाइन लग गई. बता दें कि जहांगीरपुरी के जगजीवन राम अस्पताल में 50 से ज्यादा स्टाफ के लोगों को कोरोना वायरस हो गया था जिस कारण इसे बंद कर दिया गया था.

Babu Jagjivan Ram Hospital opens after 15 days in delhi
15 दिनों के बाद खुला बाबू जगजीवन राम अस्पताल
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:17 AM IST

नई दिल्ली: करीब 15 दिन बंद रहने के बाद दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल को जनता के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि जहांगीरपुरी के जगजीवन राम अस्पताल में 50 से ज्यादा स्टाफ के लोगों को कोरोना हो गया था. जिसके बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था और कंटेनमेंट जोन के तहत अस्पताल सील किया गया था.

इस दौरान हॉस्पिटल के एमएस और निगम पार्षद द्वारा अस्पताल को हर दूसरे दिन सैनिटाइज करवाया जा रहा था. जिसके बाद अब अस्पताल को जनता के लिए खोल दिया गया जिसके बाद हॉस्पिटल में भारी भीड़ देखने को मिली.

15 दिनों के बाद खुला बाबू जगजीवन राम अस्पताल

दूर-दूर से इलाज करवाने आते हैं लोग

बता दें कि करीब 10 किलोमीटर के दायरे के मरीज यहां अपना इलाज करवाने आते हैं. इस भयावह स्थिति में लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था और दर-दर भटकना पर रहा था. आखिरकार हॉस्पिटल को जनता के लिए खोल दिया गया.

कई बार सैनिटाइज किया गया हॉस्पिटल

लोगों की समस्याओं को देखते हुए अस्पताल के एमएस डॉ. एके सैनी और स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा के अथक प्रयास से पूरे अस्पताल को सेनिटाइज करवाया गया.

सुरक्षा के लिहाज से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा के इंतजाम भी करवाया गया है. शुरूआती दौर में अस्पताल के स्त्री विशेषज्ञ वार्ड को खोला गया था और अब सभी विभागों को सुचारू रूप से खोल दिया गया है.

अस्पताल के खुलने की सूचना पाकर काफी लोग अस्पताल भी पहुंचे जिससे काफी लंबी लाइन लग गई, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने लोगों से उचित दूरी बनाकर खड़े होने के लिए भी निवेदन किया.

नई दिल्ली: करीब 15 दिन बंद रहने के बाद दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल को जनता के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि जहांगीरपुरी के जगजीवन राम अस्पताल में 50 से ज्यादा स्टाफ के लोगों को कोरोना हो गया था. जिसके बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था और कंटेनमेंट जोन के तहत अस्पताल सील किया गया था.

इस दौरान हॉस्पिटल के एमएस और निगम पार्षद द्वारा अस्पताल को हर दूसरे दिन सैनिटाइज करवाया जा रहा था. जिसके बाद अब अस्पताल को जनता के लिए खोल दिया गया जिसके बाद हॉस्पिटल में भारी भीड़ देखने को मिली.

15 दिनों के बाद खुला बाबू जगजीवन राम अस्पताल

दूर-दूर से इलाज करवाने आते हैं लोग

बता दें कि करीब 10 किलोमीटर के दायरे के मरीज यहां अपना इलाज करवाने आते हैं. इस भयावह स्थिति में लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था और दर-दर भटकना पर रहा था. आखिरकार हॉस्पिटल को जनता के लिए खोल दिया गया.

कई बार सैनिटाइज किया गया हॉस्पिटल

लोगों की समस्याओं को देखते हुए अस्पताल के एमएस डॉ. एके सैनी और स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा के अथक प्रयास से पूरे अस्पताल को सेनिटाइज करवाया गया.

सुरक्षा के लिहाज से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा के इंतजाम भी करवाया गया है. शुरूआती दौर में अस्पताल के स्त्री विशेषज्ञ वार्ड को खोला गया था और अब सभी विभागों को सुचारू रूप से खोल दिया गया है.

अस्पताल के खुलने की सूचना पाकर काफी लोग अस्पताल भी पहुंचे जिससे काफी लंबी लाइन लग गई, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने लोगों से उचित दूरी बनाकर खड़े होने के लिए भी निवेदन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.