नई दिल्ली: करीब 15 दिन बंद रहने के बाद दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल को जनता के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि जहांगीरपुरी के जगजीवन राम अस्पताल में 50 से ज्यादा स्टाफ के लोगों को कोरोना हो गया था. जिसके बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था और कंटेनमेंट जोन के तहत अस्पताल सील किया गया था.
इस दौरान हॉस्पिटल के एमएस और निगम पार्षद द्वारा अस्पताल को हर दूसरे दिन सैनिटाइज करवाया जा रहा था. जिसके बाद अब अस्पताल को जनता के लिए खोल दिया गया जिसके बाद हॉस्पिटल में भारी भीड़ देखने को मिली.
दूर-दूर से इलाज करवाने आते हैं लोग
बता दें कि करीब 10 किलोमीटर के दायरे के मरीज यहां अपना इलाज करवाने आते हैं. इस भयावह स्थिति में लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था और दर-दर भटकना पर रहा था. आखिरकार हॉस्पिटल को जनता के लिए खोल दिया गया.
कई बार सैनिटाइज किया गया हॉस्पिटल
लोगों की समस्याओं को देखते हुए अस्पताल के एमएस डॉ. एके सैनी और स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा के अथक प्रयास से पूरे अस्पताल को सेनिटाइज करवाया गया.
सुरक्षा के लिहाज से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा के इंतजाम भी करवाया गया है. शुरूआती दौर में अस्पताल के स्त्री विशेषज्ञ वार्ड को खोला गया था और अब सभी विभागों को सुचारू रूप से खोल दिया गया है.
अस्पताल के खुलने की सूचना पाकर काफी लोग अस्पताल भी पहुंचे जिससे काफी लंबी लाइन लग गई, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने लोगों से उचित दूरी बनाकर खड़े होने के लिए भी निवेदन किया.