ETV Bharat / city

अस्पताल में भर्ती कांता प्रसाद की हालत में सुधार, ICU से वार्ड में हुए शिफ्ट

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 2:35 PM IST

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की तबीयत में सुधार हो रहा है. अब उन्हें आईसीयू से जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. परिजनों के मुताबिक बाबा ने पहले शराब पी, उसके बाद नींद न आने पर उन्होंने नींद की गोली खा ली थी. सच्चाई तो बाबा के बयान दर्ज होने के बाद ही पता चल पाएगी.

baba ka dhaba fame kanta prasad health condition stable shifted to ward in delhi
अस्पताल में भर्ती कांता प्रसाद की हालत में सुधार, ICU से वार्ड में हुए शिफ्ट

नई दिल्ली: मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद की हालत में सुधार हो रहा है. लगभग पांच दिन तक आईसीयू में रखने के बाद बाबा को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल सूत्रों की मानें तो बाबा की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन अभी वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. इसके चलते यह साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने खुदकुशी के प्रयास किया था या गलती से नींद की गोलियां ले ली.

जानकारी के अनुसार बीते 17 जून को बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद को उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से देर रात पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया था कि बाबा ने काफी शराब पीने के साथ नींद की गोलियां खा ली थी.

पुलिस बाबा के खुदकुशी के प्रयास किये जाने की आशंका जता रही थी. वहीं परिवार के सदस्यों ने दावा किया था कि नींद नहीं आने की वजह से बाबा ने शराब पीने के बाद नींद की गोली खा ली थी. पुलिस का कहना है कि सच्चाई बाबा के बयान दर्ज होने के बाद ही पता चल पाएगी.

ये भी पढ़ें : Baba ka Dhaba: बाबा कांता प्रसाद अभी वेंटीलेटर पर, तबीयत में सुधार

अस्पताल में अभी चलेगा उपचार


पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांता प्रसाद को बीते 17 जून से अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी हालत में पहले से सुधार हुआ है जिसके चलते वेंटिलेटर सपोर्ट हटा ली गई है. बाबा को फिलहाल आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बाबा की हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है. लेकिन अभी अगले कुछ दिन तक बाबा को अस्पताल में ही उपचार के लिए रहना होगा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ठीक होने के बाद ही बाबा का बयान दर्ज किया जाएगा और उसके आधार पर आगे का एक्शन तय होगा.

ये भी पढ़ें : बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने की खुदकुशी की कोशिश

सुर्खियों में बाबा का ढाबा

दिल्ली में बाबा का ढाबा नाम से एक छोटे से खाने का आउटलेट चला रहे कांता प्रसाद इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. पहले लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी के कारण उन्हें मदद करने वालों की लाइन लग गई. बाद में उन्हें मदद मिलने के बाद रेस्टोरेंट खोल लिया. इसके बाद उन्हें नुकसान के बाद वह फिर से अपने पुराने जगह पर आने को मजबूर हो गए.

गौरव वासन से चल रहा था विवाद

बाबा से गौरव वासन के चल रहे विवाद को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस टीम छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबा को मिलने वाला चार लाख रुपये से ज्यादा चंदा गौरव ने अपने एवं पत्नी के बैंक खाते में मंगवाया था. इस घोटाले को लेकर बाबा ने गौरव वासन के खिलाफ मालवीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर दर्ज होने पर गौरव ने यह राशि बाबा को लौटा दी थी. इस मामले में गौरव ने जहां बाबा से समझौता होने की बात कही थी तो वहीं बाबा ने इससे इनकार किया था. इसके चलते मालवीय नगर पुलिस गौरव वासन के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है.

नई दिल्ली: मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद की हालत में सुधार हो रहा है. लगभग पांच दिन तक आईसीयू में रखने के बाद बाबा को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल सूत्रों की मानें तो बाबा की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन अभी वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. इसके चलते यह साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने खुदकुशी के प्रयास किया था या गलती से नींद की गोलियां ले ली.

जानकारी के अनुसार बीते 17 जून को बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद को उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से देर रात पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया था कि बाबा ने काफी शराब पीने के साथ नींद की गोलियां खा ली थी.

पुलिस बाबा के खुदकुशी के प्रयास किये जाने की आशंका जता रही थी. वहीं परिवार के सदस्यों ने दावा किया था कि नींद नहीं आने की वजह से बाबा ने शराब पीने के बाद नींद की गोली खा ली थी. पुलिस का कहना है कि सच्चाई बाबा के बयान दर्ज होने के बाद ही पता चल पाएगी.

ये भी पढ़ें : Baba ka Dhaba: बाबा कांता प्रसाद अभी वेंटीलेटर पर, तबीयत में सुधार

अस्पताल में अभी चलेगा उपचार


पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांता प्रसाद को बीते 17 जून से अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी हालत में पहले से सुधार हुआ है जिसके चलते वेंटिलेटर सपोर्ट हटा ली गई है. बाबा को फिलहाल आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बाबा की हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है. लेकिन अभी अगले कुछ दिन तक बाबा को अस्पताल में ही उपचार के लिए रहना होगा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ठीक होने के बाद ही बाबा का बयान दर्ज किया जाएगा और उसके आधार पर आगे का एक्शन तय होगा.

ये भी पढ़ें : बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने की खुदकुशी की कोशिश

सुर्खियों में बाबा का ढाबा

दिल्ली में बाबा का ढाबा नाम से एक छोटे से खाने का आउटलेट चला रहे कांता प्रसाद इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. पहले लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी के कारण उन्हें मदद करने वालों की लाइन लग गई. बाद में उन्हें मदद मिलने के बाद रेस्टोरेंट खोल लिया. इसके बाद उन्हें नुकसान के बाद वह फिर से अपने पुराने जगह पर आने को मजबूर हो गए.

गौरव वासन से चल रहा था विवाद

बाबा से गौरव वासन के चल रहे विवाद को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस टीम छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबा को मिलने वाला चार लाख रुपये से ज्यादा चंदा गौरव ने अपने एवं पत्नी के बैंक खाते में मंगवाया था. इस घोटाले को लेकर बाबा ने गौरव वासन के खिलाफ मालवीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर दर्ज होने पर गौरव ने यह राशि बाबा को लौटा दी थी. इस मामले में गौरव ने जहां बाबा से समझौता होने की बात कही थी तो वहीं बाबा ने इससे इनकार किया था. इसके चलते मालवीय नगर पुलिस गौरव वासन के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.