नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. आज अरविंद केजरीवाल हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं, दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता व भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वह अगर दिल्ली में सस्ती बिजली और 24 घंटे बिजली चाहते हैं तो फरवरी में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ही वोट दें. अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनाएं, तभी यह संभव हो सकेगा.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया क्या वह कल 21 सितंबर को वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उठकर चली गई.
#WATCH | AAP leader and proposed Delhi CM, Atishi says, " ...the bjp government of uttar pradesh has increased the price of 5-kilowatt electricity connection by 118%, from rs 7967 to rs 17,365. for a 1-kilowatt connection, an increase of 250%. this is the same bjp government of… pic.twitter.com/RNev2QS5KX
— ANI (@ANI) September 20, 2024
बिजली दरों पर बीजेपी को घेरा
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बिजली की दरों और बिल को लेकर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बिजली का मॉडल है, लंबे-लंबे पावर कट और सबसे महंगी बिजली. यही कारण है कि दिल्ली वालों के लिए बहुत जरूरी है कि वह फिर से अरविंद केजरीवाल को चुनकर लेकर आए और अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं. वरना जो आज हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं महंगी बिजली, लंबे-लंबे पावर कट, वही हमें दिल्ली में भी देखने को मिलेगा.
आतिशी बोलीं कि आज अरविंद केजरीवाल का बिजली का मॉडल है 24 घंटे बिजली और सबसे सस्ती बिजली देना. इस साल दिल्ली में 19 जून को 8400 मेगावाट की बिजली की पीक डिमांड पर भी दिल्ली में लोड सेडिंग नहीं हुई. दिल्ली में पावर कट नहीं हुआ. दिल्ली की सरकार न सिर्फ 24 घंटे बिजली देती है सबसे सस्ती बिजली देती है. दिल्ली में 37 लाख ऐसे उपभोक्ता है जिनका बिजली का बिल जीरो आता है. 15 लाख ऐसे परिवार हैं जिनको बिजली के बिल आधे दाम पर मिलते हैं. जो 200 यूनिट और 400 यूनिट के बीच बिजली इस्तेमाल करते हैं.
दूसरे राज्यों की तुलना में दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली
400 यूनिट से अधिक बिजली पर दिल्ली सरकार कोई सब्सिडी नहीं देती. इसके बाद भी दिल्ली की तुलना भी अन्य राज्यों से करें तो दिल्ली में सबसे अधिक सस्ती मिलती है. दिल्ली में 400 यूनिट बिजली का बिल 980 रुपये का आता है. वही 400 यूनिट का बिल गुजरात में अहमदाबाद में 2044 रुपये का, हरियाणा में गुड़गांव में 2300 रुपये का, उत्तर प्रदेश में 2900 रुपये आता है. मध्य प्रदेश में 3800 रुपये का आता है और महाराष्ट्र में 4460 बिल आता है. यानि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां पर 400 यूनिट बिजली का बिल दिल्ली के मुकाबले चार गुना अधिक आता है. लंबे-लंबे पावर कट और सबसे महंगी बिजली.
आतिशी ने कहा कि आने वाले 4 महीना में जब तक उनके पास मुख्यमंत्री होने की जिम्मेदारी है, वह भी दिल्ली वालों की रक्षा करने का पूरा प्रयास करेंगीं. आने वाले 4 महीने में भी भारतीय जनता पार्टी अपने एलजी के माध्यम से कोई ना कोई षड्यंत्र जरूर करेगी, जो उन्होंने उत्तर प्रदेश में किया है जो अपने सारे राज्यों में किया है. लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली वालों को यह वादा करती हूं कि हम दिल्ली वालों के बिजली बिल नहीं बढ़ने देंगे.
ये भी पढ़ेंः