नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडा: अगर आपकी कार पुरानी हो चुकी है और आप उसको बेचने का मन बना रहे हैं तो आपको ऑटो एक्सपो में घूम कर आना चाहिए. ऑटो एक्सपो में एक ऐसा पवेलियन लगा है जहां कार के पुर्जों से घर का फर्नीचर बनाया गया है.
कार के पुर्जों से बना घर का फर्नीचर
पुरानी कार के पुर्जो को निकालकर घर के फर्नीचर कुर्सी मेज और सजाने का सामान बनाया गया है. पुरानी कारों के सामान को निकालकर घर के साजो सामान को बनाने वाले हिमांशु ने बताया कि पुरानी कार के पुर्जों को निकालकर उनके डिजाइन तैयार करने के बाद फर्नीचर कुर्सी और भी घर के सजाने वाले सामान तैयार करते हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. घर के सामान बनाने में उनको काफी मेहनत और समय लगता है. अलग-अलग पुर्जो से तैयार कुर्सी की कीमत 500 से हजार रुपये तक है.
ऑटो एक्सपो में देखने के लिए आ रहे लोगों को यह कांसेप्ट काफी पसंद आ रहा है और बहुत से लोगों ने अपनी कार देकर घर के सामान को बनवाने के लिए ऑर्डर भी दिया है. हिमांशु ने बताया कि कार के पुर्जों से बने सामान की कीमत अलग-अलग पुर्जों के हिसाब से रखी जाती है.