नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के वॉलोंगोंग विश्वविद्यालय की उच्च शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विश्वविद्यालय का दौरा किया. जहां उन्होंने डीयू के विशेष अधिकारियों की टीम से मुलाकात की.
फिट इंडिया मूवमेंट का किया सपोर्ट
इस टीम में डीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर जे पी खुराना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर तरुण के दास, इंटरनेशनल रिलेशन प्रोफेसर एसपी सिंह शामिल थे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई इसके वाइस चांसलर प्रोफेसर पॉल वेलिंग्स कर रहे थे. डीयू के साथ हुई इस मुलाकात में उनके बीच मैत्री संबंध और अकादमिक एक्सचेंज और ज्वाइंट रिसर्च वर्क के बारे में बातचीत हुई.
शैक्षणिक संबंध और शोध पर हुई बातचीत
वॉलोंगोंग विश्वविद्यालय की टीम ने अधिकारियों और छात्रों से बातचीत भी की और भविष्य में उनके बीच मार्केट बिजनेस स्टडीज साइंस और टेक्नोलॉजी और लॉ की पढ़ाई संबंधित सहयोग के बारे में चर्चा की. आगंतुकों का स्वागत करते हुए डीयू के वीसी प्रोफेसर त्यागी ने ज्वाइंट रिसर्च वर्क और अकादमिक एक्सचेंज के क्षेत्र पर जोर दिया. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट की उनके विश्व क्रिकेट में योगदान के लिए सराहना भी की.
इस दौरान गिलक्रिस्ट ने अपनी खेल प्रतिभा में महारत के चलते स्पोर्ट्स कोटा से दाखिला लेने वाले छात्रों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए फिट इंडिया मूवमेंट का समर्थन किया है. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच हुई यह मीटिंग शैक्षणिक संबंध और शोध के लिए आपसी सहयोग की सहमति पर खत्म हुई.