ETV Bharat / city

आतिशी ने लगाए बीजेपी शासित निगम पर पार्किंग में भ्रष्टाचार के आरोप

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और नॉर्थ एमसीडी में आप नेता विकास गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी शासित निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने अपने शासनकाल के दौरान निगम कि 13 पार्किंग की साइट को ना सिर्फ औने पौने दाम पर बेचकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया बल्कि अब उन जगहों का हाउस टैक्स भी माफ कर दिया है.

आतिशी
आतिशी
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: MCD चुनाव से पहले दिल्ली का सियासी गलियारा पूरी तरीके से गरमा चुका है. रविवार को आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और नॉर्थ एमसीडी में आप नेता विकास गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी शासित निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने अपने शासनकाल के दौरान निगम कि 13 पार्किंग की साइट को ना सिर्फ औने पौने दाम पर बेचकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया बल्कि अब उन जगहों का हाउस टैक्स भी माफ कर दिया है. जिसमें करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है जो कि निगम में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलने का भी एक बड़ा कारण है.

अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनाव से पहले दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच चुका है. इस बीच आज आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और नॉर्थ MCD में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे विकास गोयल के द्वारा संयुक्त साझा प्रेस वार्ता की गई, जिसमें बीजेपी शासित नगर निगम के ऊपर करोड़ों रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते हुए आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा ने न सिर्फ MCD की 13 पार्किंग बेची बल्कि उन पर करोड़ों का हाउस टैक्स भी माफ कर दिया.

इन 13 पार्किंग पर MCD के सरकारी खजाने में लगभग 30 करोड़ का फायदा हो सकता था, लेकिन भाजपा ने अपने निजी हितों के चलते निगम के राजस्व में यह पैसा नहीं आने दिया. भाजपा शासित MCD अपने सभी राजस्व स्रोतों की आय में घोटाला करने की वजह से कर्मचारियों की तनखा देने में अक्षम है. आगामी चुनाव में सत्ता से बाहर होने के डर से भाजपा ने MCD को कंगाल करने का मन बना लिया है. वहीं नॉर्थ MCD के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने कहा कि भाजपा एक आम आदमी की 50 गज की जमीन पर भी हाउस टैक्स नहीं छोड़ती है. तुरंत सीलिंग का नोटिस भेज देती है, लेकिन यहां करोड़ों का हाउस टैक्स माफ कर दिया. MCD में कुछ ही वक्त बचा होने के कारण भाजपा बेशर्मी से खुलेआम भ्रष्टाचार कर रही है.


पार्किंग MCD के राजस्व का एक सबसे बड़ा स्त्रोत है. पार्किंग से आने वाला पैसा MCD के बजट में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, लेकिन हर तरह के अवैध काम आज MCD की पार्किंग पॉलिसी में चल रहे हैं और यही कारण है कि जो राजस्व पार्किंग से तीनों निगम को आना चाहिए वह नहीं आता है, जो पैसा स्पष्ट तौर पर भाजपा के नेताओं और पार्षदों की जेब में जाता है तो एक तरफ उनके डॉक्टर्स, नर्सेस, टीचर्स, सफाई कर्मचारी आदि सभी परेशान रहते हैं क्योंकि उनको सैलरी नहीं मिलती है तो दूसरी तरफ दिल्ली के लोग परेशान रहते हैं क्योंकि जब वह लोग घर के बाहर जाते हैं तो उन्हें पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से लुढ़का दिल्ली का तापमान, पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस

पार्किंग के एक घोटाले का खुलासा करते हुए आतिशी ने कहा कि हमने अभी कुछ दिन पहले देखा कि MCD के पास जो 13 मल्टीलेवल पार्किंग हैं, जो MCD के लिए राजस्व का एक बड़ा स्त्रात हो सकती हैं. उनको प्राइवेट माफियाओं को औने-पौने दामों पर बेच दिया गया, जिसमें शामिल हैं. पीतमपुरा की शिवा मार्केट, गांधी मैदान पार्किंग, रानी बाग पार्किंग, ईदगाह पार्किंग, शास्त्रीनगर पार्किंग, राजेन्द्र नगर पार्किंग, यूएनवी ब्लॉक शालीमार बाग, एसी ब्लॉक शालीमार बाग, मादीपुर मेट्रो पार्किंग, उद्योगनगर मेट्रो पार्किंग, पंजाबी बाग मेट्रो पार्किंग, नागलोई मेट्रो पार्किंग और मुंडका मेट्रो पार्किंग.


कुछ दस्तावेज पेश करते हुए उन्होंने कहा कि तो जो आय का स्त्रोत MCD का हो सकता था. वह भी प्राइवेट माफियाओं को दे दिया जाता है. औने-पौने दामों पर दे दिया जाता है. क्योंकि अब भाजपा को पता है कि कुछ ही महीनों में उनकी सरकार MCD से जाने वाली है. इसलिए उन्होंने सोच लिया है कि MCD की जो भी संपत्तियां हैं, उन्हें बेच डालो क्योंकि अब पैसा बनाने का यही एक जरिया बचा है. लेकिन आज जो यह कागजात निकलकर आए हैं, न सिर्फ इन 13 पार्किंग को MCD ने बेचा है बल्कि MCD के राज्सव में और घाटा करते हुए भाजपा ने इन सभी पार्किंग पर हाउस टैक्स भी माफ कर दिया है तो यह प्रॉपर्टी टैक्स, जो एमसीडी के पास आना चाहिए था, भाजपा ने उसमें भी सेंध लगा दी. हालांकि, MCD से पास इसकी इजाज़त नहीं होती है लेकिन भाजपा हाउस में आती है और हाउस से एक खास संकल्प पास करवाते हैं कि जिन प्राइवेट माफियाओं को हमने यह सभी पार्किंग बेच दी हैं, उससे थोड़ा बहुत जो प्रॉपर्टी टैक्स आ सकता था, अब वह प्रॉपर्टी टैक्स भी नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें- आदर्श नगर के रैन बसेरे की ग्राउंड स्थिति, जानिए कैसी है व्यवस्था

इन 13 पार्किंग से हर साल लगभग 30 करोड़ तक का प्रॉपर्टी टैक्स MCD को मिल सकता था। लेकिन इस 30 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स को MCD खास संकल्प लाकर माफ कर देती है. हम भाजपा से यह पूछना चाहते हैं कि क्या आपने मन बना लिया है कि आप इस बार MCD को चुनाव से पहले कंगाल कर देंगे. वैसे ही आपके पार्षद गली मोहल्ले में जाकर उगाई करते हैं. जब भी कोई लिंटर डालने जाता है तो आपका पार्षद पैसे खाने पहुंच जाता है.

पूरे मामले पर नॉर्थ MCD के नेता विपक्ष विपक्ष गोयल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से भाजपा ने MCD में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. पिछले एक साल से बीजेपी एहसास हो गया है की वह निगम की सत्ता से जाने वाले हैं. जिसके बाद अब भाजपा बिना किसी शर्म या डर के खुलेआम भ्रष्टाचार कर रही है. पार्किंग माफियाओं और विज्ञापन वालों के साथ भाजपा शासित निगमे के कैसे रिश्ते हैं. उनके करोड़ों के प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर दिए जाते हैं.

इसी प्रकार से भाजपा ने MCD की जो 13 पार्किंग बेची हैं, उन पर हर साल हजारों करोड़ का राजस्व आ सकता था, लेकिन भाजपा नेता कमीशन खाने के चक्कर में पहले तो सभी पार्किंग को औने-पौने दामों में बेच दिया, ऊपर से उनका हाउस टैक्स भी माफ कर दिया है. जबकि दिल्ली की कोई भी ज़मीन हो, MCD का हक है उस पर हाउस टैक्स लेना. आमतौर पर, भाजपा 50 गज की ज़मीन पर भी हाउस टैक्स नहीं छोड़ती है तो यह तुरंत सीलिंग का नोटिस भेज देते हैं, लेकिन यहां करोड़ों का हाउस टैक्स माफ कर दिया गया है. उसे साबित हो गया है कि बीजेपी निगम में भ्रष्टाचार कर रही है.

नई दिल्ली: MCD चुनाव से पहले दिल्ली का सियासी गलियारा पूरी तरीके से गरमा चुका है. रविवार को आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और नॉर्थ एमसीडी में आप नेता विकास गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी शासित निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने अपने शासनकाल के दौरान निगम कि 13 पार्किंग की साइट को ना सिर्फ औने पौने दाम पर बेचकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया बल्कि अब उन जगहों का हाउस टैक्स भी माफ कर दिया है. जिसमें करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है जो कि निगम में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलने का भी एक बड़ा कारण है.

अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनाव से पहले दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच चुका है. इस बीच आज आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और नॉर्थ MCD में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे विकास गोयल के द्वारा संयुक्त साझा प्रेस वार्ता की गई, जिसमें बीजेपी शासित नगर निगम के ऊपर करोड़ों रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते हुए आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा ने न सिर्फ MCD की 13 पार्किंग बेची बल्कि उन पर करोड़ों का हाउस टैक्स भी माफ कर दिया.

इन 13 पार्किंग पर MCD के सरकारी खजाने में लगभग 30 करोड़ का फायदा हो सकता था, लेकिन भाजपा ने अपने निजी हितों के चलते निगम के राजस्व में यह पैसा नहीं आने दिया. भाजपा शासित MCD अपने सभी राजस्व स्रोतों की आय में घोटाला करने की वजह से कर्मचारियों की तनखा देने में अक्षम है. आगामी चुनाव में सत्ता से बाहर होने के डर से भाजपा ने MCD को कंगाल करने का मन बना लिया है. वहीं नॉर्थ MCD के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने कहा कि भाजपा एक आम आदमी की 50 गज की जमीन पर भी हाउस टैक्स नहीं छोड़ती है. तुरंत सीलिंग का नोटिस भेज देती है, लेकिन यहां करोड़ों का हाउस टैक्स माफ कर दिया. MCD में कुछ ही वक्त बचा होने के कारण भाजपा बेशर्मी से खुलेआम भ्रष्टाचार कर रही है.


पार्किंग MCD के राजस्व का एक सबसे बड़ा स्त्रोत है. पार्किंग से आने वाला पैसा MCD के बजट में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, लेकिन हर तरह के अवैध काम आज MCD की पार्किंग पॉलिसी में चल रहे हैं और यही कारण है कि जो राजस्व पार्किंग से तीनों निगम को आना चाहिए वह नहीं आता है, जो पैसा स्पष्ट तौर पर भाजपा के नेताओं और पार्षदों की जेब में जाता है तो एक तरफ उनके डॉक्टर्स, नर्सेस, टीचर्स, सफाई कर्मचारी आदि सभी परेशान रहते हैं क्योंकि उनको सैलरी नहीं मिलती है तो दूसरी तरफ दिल्ली के लोग परेशान रहते हैं क्योंकि जब वह लोग घर के बाहर जाते हैं तो उन्हें पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से लुढ़का दिल्ली का तापमान, पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस

पार्किंग के एक घोटाले का खुलासा करते हुए आतिशी ने कहा कि हमने अभी कुछ दिन पहले देखा कि MCD के पास जो 13 मल्टीलेवल पार्किंग हैं, जो MCD के लिए राजस्व का एक बड़ा स्त्रात हो सकती हैं. उनको प्राइवेट माफियाओं को औने-पौने दामों पर बेच दिया गया, जिसमें शामिल हैं. पीतमपुरा की शिवा मार्केट, गांधी मैदान पार्किंग, रानी बाग पार्किंग, ईदगाह पार्किंग, शास्त्रीनगर पार्किंग, राजेन्द्र नगर पार्किंग, यूएनवी ब्लॉक शालीमार बाग, एसी ब्लॉक शालीमार बाग, मादीपुर मेट्रो पार्किंग, उद्योगनगर मेट्रो पार्किंग, पंजाबी बाग मेट्रो पार्किंग, नागलोई मेट्रो पार्किंग और मुंडका मेट्रो पार्किंग.


कुछ दस्तावेज पेश करते हुए उन्होंने कहा कि तो जो आय का स्त्रोत MCD का हो सकता था. वह भी प्राइवेट माफियाओं को दे दिया जाता है. औने-पौने दामों पर दे दिया जाता है. क्योंकि अब भाजपा को पता है कि कुछ ही महीनों में उनकी सरकार MCD से जाने वाली है. इसलिए उन्होंने सोच लिया है कि MCD की जो भी संपत्तियां हैं, उन्हें बेच डालो क्योंकि अब पैसा बनाने का यही एक जरिया बचा है. लेकिन आज जो यह कागजात निकलकर आए हैं, न सिर्फ इन 13 पार्किंग को MCD ने बेचा है बल्कि MCD के राज्सव में और घाटा करते हुए भाजपा ने इन सभी पार्किंग पर हाउस टैक्स भी माफ कर दिया है तो यह प्रॉपर्टी टैक्स, जो एमसीडी के पास आना चाहिए था, भाजपा ने उसमें भी सेंध लगा दी. हालांकि, MCD से पास इसकी इजाज़त नहीं होती है लेकिन भाजपा हाउस में आती है और हाउस से एक खास संकल्प पास करवाते हैं कि जिन प्राइवेट माफियाओं को हमने यह सभी पार्किंग बेच दी हैं, उससे थोड़ा बहुत जो प्रॉपर्टी टैक्स आ सकता था, अब वह प्रॉपर्टी टैक्स भी नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें- आदर्श नगर के रैन बसेरे की ग्राउंड स्थिति, जानिए कैसी है व्यवस्था

इन 13 पार्किंग से हर साल लगभग 30 करोड़ तक का प्रॉपर्टी टैक्स MCD को मिल सकता था। लेकिन इस 30 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स को MCD खास संकल्प लाकर माफ कर देती है. हम भाजपा से यह पूछना चाहते हैं कि क्या आपने मन बना लिया है कि आप इस बार MCD को चुनाव से पहले कंगाल कर देंगे. वैसे ही आपके पार्षद गली मोहल्ले में जाकर उगाई करते हैं. जब भी कोई लिंटर डालने जाता है तो आपका पार्षद पैसे खाने पहुंच जाता है.

पूरे मामले पर नॉर्थ MCD के नेता विपक्ष विपक्ष गोयल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से भाजपा ने MCD में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. पिछले एक साल से बीजेपी एहसास हो गया है की वह निगम की सत्ता से जाने वाले हैं. जिसके बाद अब भाजपा बिना किसी शर्म या डर के खुलेआम भ्रष्टाचार कर रही है. पार्किंग माफियाओं और विज्ञापन वालों के साथ भाजपा शासित निगमे के कैसे रिश्ते हैं. उनके करोड़ों के प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर दिए जाते हैं.

इसी प्रकार से भाजपा ने MCD की जो 13 पार्किंग बेची हैं, उन पर हर साल हजारों करोड़ का राजस्व आ सकता था, लेकिन भाजपा नेता कमीशन खाने के चक्कर में पहले तो सभी पार्किंग को औने-पौने दामों में बेच दिया, ऊपर से उनका हाउस टैक्स भी माफ कर दिया है. जबकि दिल्ली की कोई भी ज़मीन हो, MCD का हक है उस पर हाउस टैक्स लेना. आमतौर पर, भाजपा 50 गज की ज़मीन पर भी हाउस टैक्स नहीं छोड़ती है तो यह तुरंत सीलिंग का नोटिस भेज देते हैं, लेकिन यहां करोड़ों का हाउस टैक्स माफ कर दिया गया है. उसे साबित हो गया है कि बीजेपी निगम में भ्रष्टाचार कर रही है.

Last Updated : Dec 19, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.