नई दिल्ली : दिल्ली सहित इस वक़्त लगभग हर जगह काफी गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं. इस सीजन में एशिया का सबसे बड़ा कूलर बाजार ग्राहकों से गुलजार है. कई साल से ठप पड़े इस बाजार में कारीगर और ग्राहकों की रौनक है.
एशिया के इस सबसे बड़े मार्केट में कूलर बनाकर थोक और फुटकर भाव में बेचे जाते हैं. यहां पीढ़ियों से इस पेशे में लगे कई युवा इस बार कारोबार अच्छा होने की उम्मीद से खुश नजर आ रहे हैं.
इंद्रलोक स्थित एशिया के सबसे कूलर मार्केट में हर ओर कूलर ही कूलर नजर आता है. हर तरह के कूलर यहां बनाए और बेचे जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में भीषण गर्मी ने किया बेहाल, पांच साल का रिकॉर्ड टूटा
मार्च से ही तेज गर्मी पड़ने की वजह से कूलर बिक्री बढ़ गई है. इन्हें उम्मीद है कि इस बार कूलर बाजार में ग्राहकों के आने से पिछले दो साल का घाटा पूरा हो सकता है.