ETV Bharat / city

पंजाब-उत्तराखंड से पहले दिल्ली की महिलाओं की चिंता करें केजरीवाल- कृष्णा तीरथ

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:22 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के बाद पंजाब में चुनावी वादे करने में जुटे हुए हैं. वहां की महिलाओं को एक हजार रुपये महीने देने के एलान के बाद दिल्ली महिला कांग्रेस ने जमकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला.

पंजाब-उत्तराखंड
पंजाब-उत्तराखंड

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं के लिए एक ऐलान किया है. जिसमें वह 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कह रहे हैं, जिसको लेकर दिल्ली महिला कांग्रेस (Delhi Mahila Congress) ने कड़ा विरोध जताया है.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ (Former Union Minister Krishna Tirath) का कहना है कि पहले मुख्यमंत्री दिल्ली की महिलाओं के लिए तो योजनाएं चलाएं, उनको आर्थिक सहायता दें तभी दूसरे राज्यों में इस तरीके का ऐलान करें.

दूसरे राज्यों से पहले दिल्ली की महिलाओं की चिंता करें केजरीवाल: कांग्रेस
ईटीवी भारत से बात करते हुए कृष्णा तीरथ ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री चुनावी जुमला छोड़ रहे हैं. पंजाब में महिलाओं को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में जहां उनकी पहले से ही सरकार है वहां कितनी महिलाओं को पेंशन दी जा रही है. क्या सभी बुजुर्ग महिलाओं को यहां पेंशन मिलती है? आंगनवाड़ी वर्कर्स की सैलरी में कितना इजाफा हुआ है जो महिला होमगार्ड और मार्शल रखे गए थे क्या उन्हें समय पर तनख्वाह मिल रही है? या नहीं. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए.कृष्णा तीरथ ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए एक हजार रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने का एलान केवल वोट के लिए मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है, जबकि यह योजना कैसे चलाई जाएगी. किन किन महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. केवल चुनावी जुमला मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब में छोड़ा गया है.



ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022 : केजरीवाल ने किया बड़ा चुनावी वादा, हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह


दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त दिए जाने की योजना भी सरकार की एक चुनावी जुमला रही. जिसका लाभ महिलाओं को नहीं मिला क्योंकि लोगों के बिजली के बिलों पर कई तरीके के चार्जेस के नाम पर वसूली की जा रही है. उनके बिजली के बिल दोगुने आ रहे हैं. 200 यूनिट बिजली फ्री के नाम पर भी लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन (Delhi Mahila Congress President Amrita Dhawan) ने कहां की मुख्यमंत्री उत्तराखंड की महिलाओं को लेकर बात करते हैं जबकि दिल्ली की महिलाओं के लिए जो योजनाएं कांग्रेस ने अपनी सरकार में चलाई थीं. उन सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने बंद कर दिया है. वह योजनाएं ठप पड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को फिर भेजा गया धमकी भरा मेल, साथ में घर का वीडियो



अमृता धवन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्यमंत्री के कांग्रेस के कचड़ा वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं उन लोगों को यह जवाब देना चाहती हूं कि कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में गए हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि जिस पार्टी में वह जा रहे हैं उसी पार्टी के संयोजक उन्हें कचड़ा कह रहे हैं तो अगर उन्हें थोड़ी सी भी शर्म है या अपनी इज्जत प्यारी है तो आम आदमी पार्टी को छोड़कर दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो या फिर अपने आत्मसम्मान छोड़ दें.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं के लिए एक ऐलान किया है. जिसमें वह 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कह रहे हैं, जिसको लेकर दिल्ली महिला कांग्रेस (Delhi Mahila Congress) ने कड़ा विरोध जताया है.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ (Former Union Minister Krishna Tirath) का कहना है कि पहले मुख्यमंत्री दिल्ली की महिलाओं के लिए तो योजनाएं चलाएं, उनको आर्थिक सहायता दें तभी दूसरे राज्यों में इस तरीके का ऐलान करें.

दूसरे राज्यों से पहले दिल्ली की महिलाओं की चिंता करें केजरीवाल: कांग्रेस
ईटीवी भारत से बात करते हुए कृष्णा तीरथ ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री चुनावी जुमला छोड़ रहे हैं. पंजाब में महिलाओं को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में जहां उनकी पहले से ही सरकार है वहां कितनी महिलाओं को पेंशन दी जा रही है. क्या सभी बुजुर्ग महिलाओं को यहां पेंशन मिलती है? आंगनवाड़ी वर्कर्स की सैलरी में कितना इजाफा हुआ है जो महिला होमगार्ड और मार्शल रखे गए थे क्या उन्हें समय पर तनख्वाह मिल रही है? या नहीं. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए.कृष्णा तीरथ ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए एक हजार रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने का एलान केवल वोट के लिए मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है, जबकि यह योजना कैसे चलाई जाएगी. किन किन महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. केवल चुनावी जुमला मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब में छोड़ा गया है.



ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022 : केजरीवाल ने किया बड़ा चुनावी वादा, हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह


दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त दिए जाने की योजना भी सरकार की एक चुनावी जुमला रही. जिसका लाभ महिलाओं को नहीं मिला क्योंकि लोगों के बिजली के बिलों पर कई तरीके के चार्जेस के नाम पर वसूली की जा रही है. उनके बिजली के बिल दोगुने आ रहे हैं. 200 यूनिट बिजली फ्री के नाम पर भी लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन (Delhi Mahila Congress President Amrita Dhawan) ने कहां की मुख्यमंत्री उत्तराखंड की महिलाओं को लेकर बात करते हैं जबकि दिल्ली की महिलाओं के लिए जो योजनाएं कांग्रेस ने अपनी सरकार में चलाई थीं. उन सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने बंद कर दिया है. वह योजनाएं ठप पड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को फिर भेजा गया धमकी भरा मेल, साथ में घर का वीडियो



अमृता धवन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्यमंत्री के कांग्रेस के कचड़ा वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं उन लोगों को यह जवाब देना चाहती हूं कि कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में गए हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि जिस पार्टी में वह जा रहे हैं उसी पार्टी के संयोजक उन्हें कचड़ा कह रहे हैं तो अगर उन्हें थोड़ी सी भी शर्म है या अपनी इज्जत प्यारी है तो आम आदमी पार्टी को छोड़कर दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो या फिर अपने आत्मसम्मान छोड़ दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.