ETV Bharat / city

अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर आराेप, मनीष सिसाेदिया काे जेल भेजने की हाे रही तैयारी

दिल्ली की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच के आदेश देने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है. आम आदमी पार्टी की सरकार और एलजी एक बार फिर आमने सामने खड़े हैं. एलजी के फैसले के बाद पहले आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता साैरभ भारद्वाज ने भाजपा पर विकास कार्य में राेड़ा डालने के आराेप लगाये उसके बाद खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर साजिशन उनके मंत्रियाें काे फंसाने की बात कही.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 2:57 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच के आदेश देने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है. शुक्रवार काे एक प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया का बचाव किया. कहा, केंद्र सरकार उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सब बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब थी. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों को दिन रात काम कर बढ़िया बनाया है. उन्होंने इस तरीके से काम किया कि गरीब और अमीर दोनों के बच्चों को एक प्रकार की शिक्षा मिलेगी. अब एक ही बेंच पर अमीर और गरीब दोनों के बच्चे बैठ कर पढ़ रहे हैं.

मनीष सिसोदिया ने केवल दिल्ली के स्कूल ही ठीक नहीं किए देश के करोड़ों बच्चों को उन्होंने एक उम्मीद दिया है कि सरकारी स्कूल भी ठीक हो सकते हैं. सुबह 6 बजे मनीष सिसोदिया अपने घर से अलग-अलग स्कूलों का दौरा करने के लिए निकल जाते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान सवाल किया कि कौन भ्रष्टाचारी ऐसा है जो सुबह 6 बजे स्कूलों का दौरा करने निकल जाता है और बच्चों के भविष्य बनाता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को जेल से डर नहीं लगता है. हम भगत सिंह को अपना आदर्श मांनते हैं, जिसने अंग्रेजो के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए. हमें जेल से डर नहीं लगता कई बार जेल से हो आए हैं.

अरविंद केजरीवाल का केद्र सरकार पर आराेप
सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह सोचने की बात है कि यह लोग हमारे पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े हुए हैं. पता नहीं कितने एमएलए को जेल भेज चुके हैं सब छूट कर आ गए. इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर रखा है अब मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश रच रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करने के तीन कारण हैं. पहला, आम आदमी पार्टी के नेता इमानदार हैं. पूरे देश को इस बात का भरोसा हो गया है. आम आदमी पार्टी के लोग इमानदार हैं. यह लोग झूठे केस बनाकर आम आदमी पार्टी के ऊपर कीचड़ फेंकना चाहते हैं. दूसरा कारण जब से आम आदमी पार्टी पंजाब में जीती है पूरे देश में आम आदमी पार्टी की चर्चा हो रही है. यह आम आदमी पार्टी को देश में बढ़ने से रोकना चाहते हैं. लेकिन यह कुछ भी कर ले आम आदमी पार्टी को पूरे देश में फैलने से कोई भी नहीं रोक सकता है. आम आदमी पार्टी का पूरे देश की उम्मीद बन चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एलजी के आदेशः केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति की हाेगी CBI जांच

तीसरा कारण, यह लोग दिल्ली के कामों को रोकना चाहते हैं. दिल्ली के अंदर जिस शानदार काम हुए हैं. सिंगापुर की सरकार जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया के मेयर बुलाए केजरीवाल को बुलाया कि बताओ दिल्ली में ऐसा क्या काम किया दिल्ली के कामों के पूरे दुनिया में चर्चा हो रही है. इसीलिए उन्होंने पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाला और अब शिक्षा मंत्री को जेल में डालना चाहते हैं. लेकिन दिल्ली वालों को मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली में विकास का काम नहीं रुकेगा. जल्द ही सत्येंद्र जैन जेल से रिहा होकर आएंगे अपने काम को पहले की तरह जारी रखेंगे.

नई दिल्लीः दिल्ली की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच के आदेश देने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है. शुक्रवार काे एक प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया का बचाव किया. कहा, केंद्र सरकार उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सब बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब थी. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों को दिन रात काम कर बढ़िया बनाया है. उन्होंने इस तरीके से काम किया कि गरीब और अमीर दोनों के बच्चों को एक प्रकार की शिक्षा मिलेगी. अब एक ही बेंच पर अमीर और गरीब दोनों के बच्चे बैठ कर पढ़ रहे हैं.

मनीष सिसोदिया ने केवल दिल्ली के स्कूल ही ठीक नहीं किए देश के करोड़ों बच्चों को उन्होंने एक उम्मीद दिया है कि सरकारी स्कूल भी ठीक हो सकते हैं. सुबह 6 बजे मनीष सिसोदिया अपने घर से अलग-अलग स्कूलों का दौरा करने के लिए निकल जाते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान सवाल किया कि कौन भ्रष्टाचारी ऐसा है जो सुबह 6 बजे स्कूलों का दौरा करने निकल जाता है और बच्चों के भविष्य बनाता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को जेल से डर नहीं लगता है. हम भगत सिंह को अपना आदर्श मांनते हैं, जिसने अंग्रेजो के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए. हमें जेल से डर नहीं लगता कई बार जेल से हो आए हैं.

अरविंद केजरीवाल का केद्र सरकार पर आराेप
सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह सोचने की बात है कि यह लोग हमारे पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े हुए हैं. पता नहीं कितने एमएलए को जेल भेज चुके हैं सब छूट कर आ गए. इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर रखा है अब मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश रच रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करने के तीन कारण हैं. पहला, आम आदमी पार्टी के नेता इमानदार हैं. पूरे देश को इस बात का भरोसा हो गया है. आम आदमी पार्टी के लोग इमानदार हैं. यह लोग झूठे केस बनाकर आम आदमी पार्टी के ऊपर कीचड़ फेंकना चाहते हैं. दूसरा कारण जब से आम आदमी पार्टी पंजाब में जीती है पूरे देश में आम आदमी पार्टी की चर्चा हो रही है. यह आम आदमी पार्टी को देश में बढ़ने से रोकना चाहते हैं. लेकिन यह कुछ भी कर ले आम आदमी पार्टी को पूरे देश में फैलने से कोई भी नहीं रोक सकता है. आम आदमी पार्टी का पूरे देश की उम्मीद बन चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एलजी के आदेशः केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति की हाेगी CBI जांच

तीसरा कारण, यह लोग दिल्ली के कामों को रोकना चाहते हैं. दिल्ली के अंदर जिस शानदार काम हुए हैं. सिंगापुर की सरकार जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया के मेयर बुलाए केजरीवाल को बुलाया कि बताओ दिल्ली में ऐसा क्या काम किया दिल्ली के कामों के पूरे दुनिया में चर्चा हो रही है. इसीलिए उन्होंने पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाला और अब शिक्षा मंत्री को जेल में डालना चाहते हैं. लेकिन दिल्ली वालों को मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली में विकास का काम नहीं रुकेगा. जल्द ही सत्येंद्र जैन जेल से रिहा होकर आएंगे अपने काम को पहले की तरह जारी रखेंगे.

Last Updated : Jul 22, 2022, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.