ETV Bharat / city

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा देशभक्ति पाठ्यक्रम, सीएम केजरीवाल ने किया लॉन्च

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज छत्रसाल स्टेडियम से राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया. कल से सभी स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा.

देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत
देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर सरकारी स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले देशभक्ति पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी एक सच्चा देश भक्त बन देश की तरक्की में अपना योगदान दे और एक जिम्मेदार नागरिक बने. इसलिए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है.



वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति पाठ्यक्रम के माध्यम से अब दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को अपने देश से प्यार करना सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 74 साल में हमने अपने स्कूलों में फ़िजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ तो पढ़ाए, लेकिन बच्चों को देशभक्ति नहीं सिखाई, मुझे खुशी है कि आज दिल्ली सरकार ने ये शुरुआत की है.

दिल्ली में देशभक्ति पाठ्यक्रम लॉन्च

उन्होंने कहा कि देशभक्ति की भावना हमारे अंदर 24 घंटे कैसे जागृत रहें, यही देशभक्ति पाठ्यक्रम का मकसद है और यह देश की प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली ने एक छोटी शुरुआत की है. आने वाले समय में पूरा देश मिलकर इसे और अच्छा बनाएगा और पूरे देश में देशभक्ति की तरंगें फैलेंगी.


वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का आज जन्मदिन मना रहे हैं. देशभक्ति पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए इससे बढ़िया दिन और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि रोजाना 45 मिनट के क्लास में 5 मिनट का देशभक्ति ध्यान होगा, जिसमें बच्चे माइंडफुल मेडिटेशन होगा.

बता दें कि देशभक्ति पाठ्यक्रम की 45 मिनट की क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं तक हर क्लास के लिए होगी. जिसमें 8वीं तक के छात्रों के लिए यह क्लास रोजाना होगी और 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सप्ताह में दो बार क्लास हुआ करेगी. वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पाठ्यक्रम को लेकर वर्ष 2019 में घोषणा की गई थी लेकिन कोविड-19 की वजह से लागू करने में देरी हुई है.

देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत
देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत
बता दें कि पाठ्यक्रम की रूपरेखा को एससीईआरटी की गवर्निंग काउंसिल द्वारा छह अगस्त को एप्रूव्ड और अडॉप्ट किया गया था, जिसके बाद इसे 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया गया था. पाठ्यक्रम को दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों के साथ-साथ एनजीओ पार्टनर्स और विशेषज्ञों के इनपुट के साथ तैयार किया गया है.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू हुआ देशभक्ति पाठ्यक्रम
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू हुआ देशभक्ति पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले सामग्री को 200 से अधिक छात्रों के साथ लगभग 20 शिक्षकों द्वारा पायलट फेज में संचालित किया गया था. पायलट से जुड़े शिक्षकों और छात्रों के साथ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने बात की, जहां उन्होंने देशभक्ति क्लास के संचालन और भाग लेने के अपने अनुभव साझा किए. छत्रसाल स्टेडियम में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुभारंभ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा सचिव एच. राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय व अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर सरकारी स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले देशभक्ति पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी एक सच्चा देश भक्त बन देश की तरक्की में अपना योगदान दे और एक जिम्मेदार नागरिक बने. इसलिए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है.



वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति पाठ्यक्रम के माध्यम से अब दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को अपने देश से प्यार करना सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 74 साल में हमने अपने स्कूलों में फ़िजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ तो पढ़ाए, लेकिन बच्चों को देशभक्ति नहीं सिखाई, मुझे खुशी है कि आज दिल्ली सरकार ने ये शुरुआत की है.

दिल्ली में देशभक्ति पाठ्यक्रम लॉन्च

उन्होंने कहा कि देशभक्ति की भावना हमारे अंदर 24 घंटे कैसे जागृत रहें, यही देशभक्ति पाठ्यक्रम का मकसद है और यह देश की प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली ने एक छोटी शुरुआत की है. आने वाले समय में पूरा देश मिलकर इसे और अच्छा बनाएगा और पूरे देश में देशभक्ति की तरंगें फैलेंगी.


वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का आज जन्मदिन मना रहे हैं. देशभक्ति पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए इससे बढ़िया दिन और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि रोजाना 45 मिनट के क्लास में 5 मिनट का देशभक्ति ध्यान होगा, जिसमें बच्चे माइंडफुल मेडिटेशन होगा.

बता दें कि देशभक्ति पाठ्यक्रम की 45 मिनट की क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं तक हर क्लास के लिए होगी. जिसमें 8वीं तक के छात्रों के लिए यह क्लास रोजाना होगी और 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सप्ताह में दो बार क्लास हुआ करेगी. वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पाठ्यक्रम को लेकर वर्ष 2019 में घोषणा की गई थी लेकिन कोविड-19 की वजह से लागू करने में देरी हुई है.

देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत
देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत
बता दें कि पाठ्यक्रम की रूपरेखा को एससीईआरटी की गवर्निंग काउंसिल द्वारा छह अगस्त को एप्रूव्ड और अडॉप्ट किया गया था, जिसके बाद इसे 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया गया था. पाठ्यक्रम को दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों के साथ-साथ एनजीओ पार्टनर्स और विशेषज्ञों के इनपुट के साथ तैयार किया गया है.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू हुआ देशभक्ति पाठ्यक्रम
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू हुआ देशभक्ति पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले सामग्री को 200 से अधिक छात्रों के साथ लगभग 20 शिक्षकों द्वारा पायलट फेज में संचालित किया गया था. पायलट से जुड़े शिक्षकों और छात्रों के साथ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने बात की, जहां उन्होंने देशभक्ति क्लास के संचालन और भाग लेने के अपने अनुभव साझा किए. छत्रसाल स्टेडियम में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुभारंभ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा सचिव एच. राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय व अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 28, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.