नई दिल्ली : मुम्बई के एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम ने ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए, अमेरिका से कुरियर के माध्यम से भेजे गए पैकेज से 8 करोड़ के 27 किलो 478 ग्राम मारिजुआना बरामद किया है. इस मामले में कस्टम की टीम ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, मुम्बई एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम को अमेरिका से कुरियर पैकेज में नारकोटिक्स पदार्थ के भेजे जाने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर कस्टम की टीम ने इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल पर निगरानी की और एक पार्सल को जांच के लिए रोका. कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज की जांच में 910 ग्राम मारिजुआना बरामद किया गया, जिसे एयर प्यूरीफायर में छुपा कर इंडिया भेजा गया था. एक पैकेज में मारिजुआना की बरामदगी के बाद इंटेलिजेंस विकसित किया गया और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से इंडियन कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका.
मुम्बई एयर कार्गो कस्टम ने पकड़ी 8 करोड़ की मारिजुआना - हाइड्रोपोनिक्स मारिजुआना की बरामदगी
कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज की जांच में 910 ग्राम मारिजुआना बरामद किया गया, जिसे एयर प्यूरीफायर में छुपा कर इंडिया भेजा गया था. एक पैकेज में मारिजुआना की बरामदगी के बाद इंटेलिजेंस विकसित किया गया और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से इंडियन कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका.
नई दिल्ली : मुम्बई के एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम ने ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए, अमेरिका से कुरियर के माध्यम से भेजे गए पैकेज से 8 करोड़ के 27 किलो 478 ग्राम मारिजुआना बरामद किया है. इस मामले में कस्टम की टीम ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, मुम्बई एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम को अमेरिका से कुरियर पैकेज में नारकोटिक्स पदार्थ के भेजे जाने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर कस्टम की टीम ने इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल पर निगरानी की और एक पार्सल को जांच के लिए रोका. कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज की जांच में 910 ग्राम मारिजुआना बरामद किया गया, जिसे एयर प्यूरीफायर में छुपा कर इंडिया भेजा गया था. एक पैकेज में मारिजुआना की बरामदगी के बाद इंटेलिजेंस विकसित किया गया और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से इंडियन कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका.