ETV Bharat / city

मुम्बई एयर कार्गो कस्टम ने पकड़ी 8 करोड़ की मारिजुआना - हाइड्रोपोनिक्स मारिजुआना की बरामदगी

कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज की जांच में 910 ग्राम मारिजुआना बरामद किया गया, जिसे एयर प्यूरीफायर में छुपा कर इंडिया भेजा गया था. एक पैकेज में मारिजुआना की बरामदगी के बाद इंटेलिजेंस विकसित किया गया और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से इंडियन कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका.

मारिजुआना की कीमत स्थानीय अवैध बाजारों में 3000 रुपये प्रति ग्राम से अधिक बताई जा रही है.
मारिजुआना की कीमत स्थानीय अवैध बाजारों में 3000 रुपये प्रति ग्राम से अधिक बताई जा रही है.
author img

By

Published : May 1, 2022, 10:10 PM IST

नई दिल्ली : मुम्बई के एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम ने ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए, अमेरिका से कुरियर के माध्यम से भेजे गए पैकेज से 8 करोड़ के 27 किलो 478 ग्राम मारिजुआना बरामद किया है. इस मामले में कस्टम की टीम ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, मुम्बई एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम को अमेरिका से कुरियर पैकेज में नारकोटिक्स पदार्थ के भेजे जाने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर कस्टम की टीम ने इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल पर निगरानी की और एक पार्सल को जांच के लिए रोका. कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज की जांच में 910 ग्राम मारिजुआना बरामद किया गया, जिसे एयर प्यूरीफायर में छुपा कर इंडिया भेजा गया था. एक पैकेज में मारिजुआना की बरामदगी के बाद इंटेलिजेंस विकसित किया गया और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से इंडियन कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका.

मारिजुआना की कीमत स्थानीय अवैध बाजारों में 3000 रुपये प्रति ग्राम से अधिक बताई जा रही है.
पार्सल की गहन जांच से हाई क्वालिटी वाले हाइड्रोपोनिक्स मारिजुआना की बरामदगी की गई, जिसका कुल वजन 27.478 किलोग्राम था, जिसे कई तरह के घरेलू सामानों, जैसे आउटडोर वाटर फॉल, नकली लकड़ी चमड़े की कुर्सी और प्रोपेन गैस फायर पिट टेबल आदि में छुपा कर भेजा गया था. नॉर्थ अमेरिकी मूल के इस तरह की हाई क्वालिटी वाले मारिजुआना की कीमत स्थानीय अवैध बाजारों में 3000 रुपये प्रति ग्राम से अधिक बताई जा रही है. जब्त की गई मारिजुआना की कुल कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक है.कस्टम ने जांच और बरामदगी को गुप्त रखते हुए ऑटो रिक्शा ड्राइवरों और डिलीवरी बॉय के रूप में कस्टम अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया. समान आकार और दिखने वाले डमी पार्सल की 'नियंत्रित डिलीवरी' की प्रक्रिया अपनायी गयी, जिससे एक्चुअल रिसीवर इसमें अपनी भागीदारी से इनकार नहीं कर सके. इसके लिए पुलिस टीम की भी मदद ली गयी. ऑटो ड्राइवरों और डिलीवरी बॉय के रूप में अंडरकवर कस्टम अधिकारियों द्वारा टारगेट एड्रेस की लगातार निगरानी की गई, जिससे सावधानीपूर्वक और निर्बाध तरीके से ऑपरेशन को निष्पादित किया जा सके.डमी डिलीवरी के दौरान, एक मामले में पार्सल के रिसीवर द्वारा उसे दूसरे पते पर भेजे जाने का खुलासा हुआ, जहां उस पते का रेजिडेंट ने कॉल कर के किसी दूसरे शख्स को पार्सल कलेक्ट करने के लिए बुलाया. इस मामले में तीसरा शख्स जो पार्सल कलेक्ट करने पहुंचा था, इस पूरी प्रक्रिया में उसके मास्टरमाइंड होने का पता चला. उसके घर की तलाशी में कस्टम की टीम ने और 20 किलो मारिजुआना, 120 ग्राम हशीश और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए, जिसका परीक्षण किया जा रहा है. इस मामले में कस्टम की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली : मुम्बई के एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम ने ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए, अमेरिका से कुरियर के माध्यम से भेजे गए पैकेज से 8 करोड़ के 27 किलो 478 ग्राम मारिजुआना बरामद किया है. इस मामले में कस्टम की टीम ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, मुम्बई एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम को अमेरिका से कुरियर पैकेज में नारकोटिक्स पदार्थ के भेजे जाने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर कस्टम की टीम ने इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल पर निगरानी की और एक पार्सल को जांच के लिए रोका. कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज की जांच में 910 ग्राम मारिजुआना बरामद किया गया, जिसे एयर प्यूरीफायर में छुपा कर इंडिया भेजा गया था. एक पैकेज में मारिजुआना की बरामदगी के बाद इंटेलिजेंस विकसित किया गया और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से इंडियन कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका.

मारिजुआना की कीमत स्थानीय अवैध बाजारों में 3000 रुपये प्रति ग्राम से अधिक बताई जा रही है.
पार्सल की गहन जांच से हाई क्वालिटी वाले हाइड्रोपोनिक्स मारिजुआना की बरामदगी की गई, जिसका कुल वजन 27.478 किलोग्राम था, जिसे कई तरह के घरेलू सामानों, जैसे आउटडोर वाटर फॉल, नकली लकड़ी चमड़े की कुर्सी और प्रोपेन गैस फायर पिट टेबल आदि में छुपा कर भेजा गया था. नॉर्थ अमेरिकी मूल के इस तरह की हाई क्वालिटी वाले मारिजुआना की कीमत स्थानीय अवैध बाजारों में 3000 रुपये प्रति ग्राम से अधिक बताई जा रही है. जब्त की गई मारिजुआना की कुल कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक है.कस्टम ने जांच और बरामदगी को गुप्त रखते हुए ऑटो रिक्शा ड्राइवरों और डिलीवरी बॉय के रूप में कस्टम अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया. समान आकार और दिखने वाले डमी पार्सल की 'नियंत्रित डिलीवरी' की प्रक्रिया अपनायी गयी, जिससे एक्चुअल रिसीवर इसमें अपनी भागीदारी से इनकार नहीं कर सके. इसके लिए पुलिस टीम की भी मदद ली गयी. ऑटो ड्राइवरों और डिलीवरी बॉय के रूप में अंडरकवर कस्टम अधिकारियों द्वारा टारगेट एड्रेस की लगातार निगरानी की गई, जिससे सावधानीपूर्वक और निर्बाध तरीके से ऑपरेशन को निष्पादित किया जा सके.डमी डिलीवरी के दौरान, एक मामले में पार्सल के रिसीवर द्वारा उसे दूसरे पते पर भेजे जाने का खुलासा हुआ, जहां उस पते का रेजिडेंट ने कॉल कर के किसी दूसरे शख्स को पार्सल कलेक्ट करने के लिए बुलाया. इस मामले में तीसरा शख्स जो पार्सल कलेक्ट करने पहुंचा था, इस पूरी प्रक्रिया में उसके मास्टरमाइंड होने का पता चला. उसके घर की तलाशी में कस्टम की टीम ने और 20 किलो मारिजुआना, 120 ग्राम हशीश और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए, जिसका परीक्षण किया जा रहा है. इस मामले में कस्टम की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.