ETV Bharat / city

2 विदेशी और 4 कंट्री मेड पिस्टल के साथ शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार

नई दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम के हत्थे चढ़ा इकबाल अहमद चीनू गैंग के लिए काम करता है. अभी वह अपने साथियों को यह हथियार सप्लाई करने जा रहा था, ताकि वह हरियाणा में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकें. बदमाश पर पर चोरी, डकैती, लूटपाट के लगभग 30 मामले दर्ज हैं.

special staff police
स्पेशल स्टाफ पुलिस
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली और हरियाणा में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश और सप्लायर इकबाल अहमद उर्फ बबलू को नई दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.

स्पेशल स्टाफ की टीम गिरफ्त में बदमाश

पुलिस टीम ने बदमाश से 2 विदेशी पिस्टल और 4 कंट्री मेड पिस्टल सहित 60 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से एक वैगनआर कार और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

मिली इंफॉर्मेशन पर ट्रैप लगाकर किया आने का इंतजार

नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह बदमाश अवैध हथियार की सप्लाई करने के लिए ट्रांस यमुना से धौला कुआं के रास्ते गुरुग्राम जा रहा है. इसके बाद एसीपी ऑपरेशन राकेश कुमार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रामनिवास, एसआई नरेंद्र, ताराचंद एएसआई राजेश, हेड कॉन्स्टेबल दलजीत, रामकिशन और कॉन्स्टेबल मनजीत की टीम ने धौला कुआं स्थित वंदे मातरम मार्ग पर ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया.

जैसे इकबाल अहमद वहां पहुंचा इन्फॉर्मर ने इशारा कर पुलिस को बताया कि गाड़ी चला रहा शख्स वही शातिर है. इसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

पहले से दर्ज हैं 30 मामले

पूछताछ में उसने बताया कि वह चीनू गैंग के लिए काम करता है. अभी वह अपने साथियों को यह हथियार सप्लाई करने जा रहा था, ताकि वह हरियाणा में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकें.

इसके अलावा इसने यह भी बताया कि इस पर चोरी, डकैती, लूटपाट आदि के लगभग 30 मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम अब इसके उन साथियों की भी तलाश में जुटी है जिनको यह हथियार सप्लाई करने जा रहा था.

नई दिल्ली: दिल्ली और हरियाणा में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश और सप्लायर इकबाल अहमद उर्फ बबलू को नई दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.

स्पेशल स्टाफ की टीम गिरफ्त में बदमाश

पुलिस टीम ने बदमाश से 2 विदेशी पिस्टल और 4 कंट्री मेड पिस्टल सहित 60 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से एक वैगनआर कार और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

मिली इंफॉर्मेशन पर ट्रैप लगाकर किया आने का इंतजार

नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह बदमाश अवैध हथियार की सप्लाई करने के लिए ट्रांस यमुना से धौला कुआं के रास्ते गुरुग्राम जा रहा है. इसके बाद एसीपी ऑपरेशन राकेश कुमार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रामनिवास, एसआई नरेंद्र, ताराचंद एएसआई राजेश, हेड कॉन्स्टेबल दलजीत, रामकिशन और कॉन्स्टेबल मनजीत की टीम ने धौला कुआं स्थित वंदे मातरम मार्ग पर ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया.

जैसे इकबाल अहमद वहां पहुंचा इन्फॉर्मर ने इशारा कर पुलिस को बताया कि गाड़ी चला रहा शख्स वही शातिर है. इसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

पहले से दर्ज हैं 30 मामले

पूछताछ में उसने बताया कि वह चीनू गैंग के लिए काम करता है. अभी वह अपने साथियों को यह हथियार सप्लाई करने जा रहा था, ताकि वह हरियाणा में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकें.

इसके अलावा इसने यह भी बताया कि इस पर चोरी, डकैती, लूटपाट आदि के लगभग 30 मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम अब इसके उन साथियों की भी तलाश में जुटी है जिनको यह हथियार सप्लाई करने जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.