नई दिल्ली: दिल्ली स्कूल एवं एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में डिप्लोमा, स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक छात्र 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली स्कूल एवं एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हुई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई थी. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को डीएसईयू में एडमिशन लेने के लिए तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक छात्र 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- DSEU ने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए हाई-ऑन-डी के साथ किया करार
छात्र एडमिशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dseu.ac.in और आवेदन करने के लिए www.dseonline.in पर जाकर कर सकते हैं.