नई दिल्ली: दिल्ली के अधिकांश घरों में प्राकृतिक स्वच्छ हवा के आने जाने के बंदोबस्त नहीं है. पहले जब मकान बनते थे तो इसका खास ख्याल रखा जाता था. पर नए जमाने के मकान में यह सुविधा नहीं होती. इसे ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक डॉ. सम्राट घोष ने एक खास मशीन बनाई है. इस मशीन की मदद से न केवल आप अपने घर में मौजूद गंदी हवा को बाहर निकाल सकते हैं बल्कि बाहर की स्वच्छ हवा को खींचकर घर में भी ला सकते हैं.
डॉ. सम्राट घोष ने बताया कि उन्होंने एंटी वायरस 2 नाम से यह मशीन बनाई है. इसके दो हिस्से हैं. पहले हिस्से में उन्होंने तीन पंखों का इस्तेमाल किया है. इसमें एक पंखा ऊपर जबकि अन्य दो पंखे निचले हिस्से में लगाये गए हैं. इस यूनिट का काम घर के अंदर की दूषित हवा को खींचकर बाहर तक लाने का होता है. वहीं दूसरी यूनिट में दो पंखे नीचे की तरफ लगाए गए हैं. इसके एक पंखे की दिशा को उन्होंने एन्टी क्लॉक वाइज कर दिया है. इसे जब चलाया जाता है तो वह पहली यूनिट से आ रही दूषित हवा को तेजी से बाहर फेंकता है. ऐसे में अगर आपके घर में कोई वायरस होगा तो वह भी हवा के प्रवाह में बाहर चला जाएगा.
बाहर की स्वच्छ हवा खींचेगा अंदर
डॉ. सम्राट घोष ने बताया कि यूनिट 2 को अगर आप दरवाजे के पास रखकर चलाते हैं तो यह न केवल अंदर की दूषित हवा को बाहर फेंकेगा बल्कि बाहर की स्वच्छ हवा को भी अंदर खींचेगा. इसके लिए आपको केवल इसे 180 डिग्री घुमाना होगा. घूमने आए बाद यह बाहर की स्वच्छ हवा को आपके कमरे में खींचने लगेगा. उन्होंने यह भी बताया कि अगर इसके पंखे के सामने नमक के पानी में डुबाकर निकाले गए सूती कपड़े को रखा जाएगा तो उसके संपर्क में आने वाले वायरस मार जाते हैं.
एयर प्यूरीफायर से भी सस्ती मशीन
डॉ. सम्राट घोष ने बताया कि उनके द्वारा तैयार की गई इस मशीन की कीमत घर में रखे जाने वाले एयर प्यूरीफायर से भी सस्ती है. एयर प्यूरीफायर जहां 12 से 15 हजार रुपये में आते हैं तो वहीं इस मशीन की दोनों यूनिट का खर्च लगभग 10 हजार आता है. प्यूरीफायर में आपको बार-बार फ़िल्टर बदलना पड़ता है जबकि इसमें ऐसा कोई फ़िल्टर नहीं लगा हुआ है. इसलिए एक बार मशीन लगाने के बाद इसमें किसी अन्य प्रकार का खर्च आपको नहीं करना पड़ता.