नई दिल्ली : चोरी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद कैदी की मौत से गुस्साए परिजनों ने प्रीत विहार इलाके में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. नाराज परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
आपको बता दें कि प्रीत विहार थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में 19 साल के जीशान को 19 नवम्बर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही जीशान जेल में बंद था. जेल प्रशासन के मुताबिक जीशान को सीने में दर्द, सिर दर्द, शरीर पर खुजली की शिकायत थी. शनिवार को उनको उपचार के लिए दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया था.
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था. सोमवार को दोबारा सीने में दर्द की शिकायत पर उसे डीडीयू अस्पताल भेजा गया था. जहां मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में कैदी की मौत
जीशान की मौत से उसके परिजन गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल परिजनों ने कहा कि जीशान पूरी तरीके से स्वस्थ था. उस दिन पहले ही परिवार के लोगों से उसकी मुलाकात हुई थी वह पूरी तरीके से स्वस्थ था. परिजनों का आरोप है कि जेल में किसान की हत्या हुई है .उसके शरीर पर चोट के निशान थे शरीर भी नीला पड़ गया था.