ETV Bharat / city

पंजाबी बाग: दिल्ली पुलिस की तत्परता से एक ATM चोर गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

पंजाबी बाग थाने के मादीपुर चौकी की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एटीएम में सेंधमारी की घटना को अंजाम देता था. जब वह मादीपुर में स्थित एक एटीएम को खोलने की कोशिश कर रहा था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस को एटीएम खोलने के कुछ औजार भी बरामद हुए.

An ATM thief arrested from Punjabi Bagh delhi
एटीएम चोर
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:56 PM IST

नई दिल्लीः पंजाबी बाग थाने के मादीपुर चौकी की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एटीएम में सेंधमारी की घटना को अंजाम देता था. जब वह मादीपुर में स्थित एक एटीएम को खोलने की कोशिश कर रहा था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस को एटीएम खोलने के कुछ औजार भी बरामद हुए.

24 घंटे के अंदर पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया

कई मामलों में शामिल रहा आरोपी

डीसीपी ने बताया कि एसएचओ विनय मलिक की देखरेख में चौकी इंचार्ज राम प्रताप, हेड कांस्टेबल विक्रम और कांस्टेबल केदार की टीम ने सेंधमार को पकड़ा है. आरोपी नाम जयराज है. और वह पहले भी इसी तरह के कई मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने सेंधमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लगातार हो रही थी चोरी की घटना

डीसीपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में पंजाबी बाग इलाके के कई एटीएम से छेड़छाड़ और चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसके मद्देनजर कई बैंको के मैनेजर की डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद पंजाबी बाग इलाके में तैनात सभी बीट स्टाफ को एटीएम बूथ और बैंको पर कड़ी नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए.

24 घंटे के अंदर पकड़ा गया चोर

एटीएम बूथ में ड्यूटी करने वाले सभी एटीएम गार्ड को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया. गार्ड के मोबाइल में बीट स्टाफ, डिवीजन ऑफिसर और ईआरवी टीम के नंबर सेव कर दिए गए ताकि वह ऐसी किसी भी घटना को लेकर पुलिस को अलर्ट कर सकें. और उसी मीटिंग का नतीजा रहा की 24 घंटे के अंदर एक एटीएम चोर पकड़ा गया.

नई दिल्लीः पंजाबी बाग थाने के मादीपुर चौकी की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एटीएम में सेंधमारी की घटना को अंजाम देता था. जब वह मादीपुर में स्थित एक एटीएम को खोलने की कोशिश कर रहा था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस को एटीएम खोलने के कुछ औजार भी बरामद हुए.

24 घंटे के अंदर पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया

कई मामलों में शामिल रहा आरोपी

डीसीपी ने बताया कि एसएचओ विनय मलिक की देखरेख में चौकी इंचार्ज राम प्रताप, हेड कांस्टेबल विक्रम और कांस्टेबल केदार की टीम ने सेंधमार को पकड़ा है. आरोपी नाम जयराज है. और वह पहले भी इसी तरह के कई मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने सेंधमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लगातार हो रही थी चोरी की घटना

डीसीपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में पंजाबी बाग इलाके के कई एटीएम से छेड़छाड़ और चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसके मद्देनजर कई बैंको के मैनेजर की डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद पंजाबी बाग इलाके में तैनात सभी बीट स्टाफ को एटीएम बूथ और बैंको पर कड़ी नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए.

24 घंटे के अंदर पकड़ा गया चोर

एटीएम बूथ में ड्यूटी करने वाले सभी एटीएम गार्ड को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया. गार्ड के मोबाइल में बीट स्टाफ, डिवीजन ऑफिसर और ईआरवी टीम के नंबर सेव कर दिए गए ताकि वह ऐसी किसी भी घटना को लेकर पुलिस को अलर्ट कर सकें. और उसी मीटिंग का नतीजा रहा की 24 घंटे के अंदर एक एटीएम चोर पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.