नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने एक सराहनीय काम कर एक छह साल के लापता बच्चे को सकुशल उसके माता पिता से मिलवाया. रोहिणी जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार बीती 11 सितंबर को अमन विहार थाने में एक 6 साल के बच्चे की गुमशुदी का मामला दर्ज कराया गया. जिसमें माता पिता ने अपने बयान में बताया कि उनका 6 साल का बच्चा अपनी बहन के साथ खेल रहा था, तभी वह कहीं लापता हो गया. इसी कड़ी में अमन विहार थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की .
जांच के दौरान अमन विहार एसीपी के सुपरविजन में एसएचओ अमन विहार के देखरेख में एक टीम का गठन किया गया और बच्चे की तलाश शुरू की गई. टीम ने बच्चे की तलाश के लिए अस्पतालों, बस स्टैंडों, नजदीकी रेलवे स्टेशनों, बाजारों, स्कूलों आदि सहित कई जगहों पर तलाशी ली. लापता बच्चे की फोटो को भी प्रकाशित किया गया. क्योंकि लापता बच्चे की उम्र 6 साल थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके से सामने आया लव जिहाद का मामला, जानें पूरा मामला
पुलिस ने आगे की जांच के दौरान इलाके में लगे 180 सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें पुलिस को लापता बच्चे के बारे में एक कड़ी हाथ लगी. जहां बच्चे को आखिरी बार बुध विहार के सुल्तानपुरी नाले के पास देखा गया. पुलिस ने तत्काल बच्चे की लोकेशन पर तलाश कर बच्चे को सकुशल ढूंढ लिया और बच्चे को माता पिता से मिलवा दिया.
.