नई दिल्ली : दिल्ली में स्कूल विजिट की श्रृंखला को जारी रखते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने गुरुवार को खेड़ा खुर्द इलाके में एसकेवी स्कूल का दौरा किया. साथ ही असेंबली में शामिल होकर बच्चों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 7-8 साल पहले तक सरकारी स्कूल के बच्चे खुद को देश का भविष्य नहीं मानते थे. उन्होंने उस वाकया को साझा किया कि कैसे एक सरकारी स्कूल में एक बच्चे ने जबाव दिया था कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य नहीं होते बल्कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य होते हैं.
ये भी पढ़ें : बीजेपी पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- अगर स्टिंग सही तो सोमवार तक सीबीआई करे गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में दिल्ली की टीम एजुकेशन ने शिक्षा सुधार के लिए इतनी मेहनत की है कि अब यह नजरिया बदल गया है. अब सरकारी स्कूल के बच्चे न केवल खुद को देश का भविष्य मानते हैं बल्कि यह विजन भी रखने लगे हैं कि कैसे अपने काम की बदौलत समाज की समस्याओं को दूर कर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं. अब उनका विजन केवल रोजगार पाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चे यह सोचने लगे है कि कैसे उनके काम से समाज व देश प्रभावित होगा.
उप मुख्यमंत्री के साथ संवाद के दौरान बच्चों ने कहा, “हम अब बड़े सपने देखने लगे हैं, हमें विश्वास है कि हम उसे पूरा कर सकते हैं.“ अब हमारे पास भी वो सभी सुविधाएं हैं, जो किसी अच्छे स्कूल में होती हैं. साथ ही कार्यक्रम में बच्चों ने बताया देशभक्ति करिकुलम ने भेदभाव न करते हुए साथ रहना सिखाया है. हैप्पीनेस करिकुलम से सीखा है कि कैसे दिमाग से नकारात्मक बातों को दूरकर एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम से लाइफ स्किल्स को बढ़ाया जा सकता है.
संवाद के दौरान 12वीं की एक छात्रा ने एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इस करिकुलम से उसे न केवल जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनने की प्रेरणा मिली है.
विजिट के दौरान मनीष सिसोदिया ने एसकेवी खेड़ा खुर्द की छात्रा रही सेजल से मुलाकात की. सेजल ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है और दिल्ली सरकार के बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के पहले साल का हिस्सा भी थीं. सेजल ने इस प्रोग्राम के जरिए हर्बल प्रोडक्ट्स का अपना स्टार्ट-अप शुरू किया और सालभर में लाखों का बिज़नेस किया है. सेजल ने अपनी स्टार्ट-अप कंपनी के लिए जीएसटी नंबर भी लिया है और अपने बिज़नेस के माध्यम से वो 20 लोगों को रोजगार दे रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप