ETV Bharat / city

विकास नगरः नाला निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आराेप - विकासनगर में नाला निर्माण

विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर में पिछले एक दशक में ना ही सड़कें बनी और ना ही नालियां. अब जब नालियां बन रही हैं तो लोगों का आरोप है कि पानी के बीच ईंट जोड़ी जा रही. इसमें इस्तेमाल होने वाला एक-एक मटेरियल बेहद ही कमजोर है.

मेटेरियल
मेटेरियल
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्लीः विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर में पिछले एक दशक में ना ही सड़कें बनी और ना ही नालियां. अब जब नालियां बन रही हैं तो लोगों का आरोप है कि पानी के बीच ईंट जोड़ी जा रही. इसमें इस्तेमाल होने वाला एक-एक मटेरियल बेहद ही कमजोर है. दरअसल इस इलाके में बिना बारिश के भी यहां की सड़काें पर पानी लबालब भरा रहता है. लोग दीवार के सहारे गली मोहल्ले से निकलने को मजबूर हैं. लोगों की मानें तो पिछले कई सालों से वे इसी तरह से जी रहे हैं.

यहां बिना बारिश के भी सीवर और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. इस इलाके के दर्जनों कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों लोगों को इसी सड़कों से गुजरना पड़ता है. कई बार बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों काे गिरने के कारण चोट लग जती हैं. बाइक, ई रिक्शा और ऑटो का एक्सीडेंट होता रहता है. कई बार लोगों ने इलाके के निगम पार्षद से लेकर विधायक तक शिकायत की. लेकिन, महज पानी निकालने की खानापूर्ति भर की जाती रही. इस समस्या के पीछे की वजह यह है की यहां ना ही सीवर सिस्टम ठीक से काम कर रहा और ना ही यहां की नालियां.

सड़क पर लगा पानी.
सड़क पर लगा पानी.
नाला निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आराेप

अब दिल्ली के flood विभाग की तरफ से काम शुरू हुआ है तो जिस लापरवाही के साथ यहां काम किया जा रहा है उसको देख कर आसपास के लोग पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें तो बस इस बात की तसल्ली है कि पिछले 10 सालों में नालियां बननी शुरू हुई है अब कैसी बन रही है यह सब के सामने हैं. बीजेपी नेता आप विधायक पर सिर्फ बातें बनाने का आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों को अगले साल से मिलने लगेगा हेल्थ कार्ड, जानिये क्या हाेगा फायदा

उनका कहना है कि जब MCD चुनाव की आहट शुरू हुई तब सिर्फ यह दिखाने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी विकास के काम करती है काम शुरू किया गया. इस काम में जिस तरह से घटिया मेटेरियल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे साफ है यह नालियां ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा. इस संबंध में मौके पर दिल्ली सरकार के फ्लड डिपार्टमेंट से जुड़े कर्मचारी इसबात से इनकार कर रहे हैं कि काम में लापरवाही हो रही.

नई दिल्लीः विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर में पिछले एक दशक में ना ही सड़कें बनी और ना ही नालियां. अब जब नालियां बन रही हैं तो लोगों का आरोप है कि पानी के बीच ईंट जोड़ी जा रही. इसमें इस्तेमाल होने वाला एक-एक मटेरियल बेहद ही कमजोर है. दरअसल इस इलाके में बिना बारिश के भी यहां की सड़काें पर पानी लबालब भरा रहता है. लोग दीवार के सहारे गली मोहल्ले से निकलने को मजबूर हैं. लोगों की मानें तो पिछले कई सालों से वे इसी तरह से जी रहे हैं.

यहां बिना बारिश के भी सीवर और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. इस इलाके के दर्जनों कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों लोगों को इसी सड़कों से गुजरना पड़ता है. कई बार बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों काे गिरने के कारण चोट लग जती हैं. बाइक, ई रिक्शा और ऑटो का एक्सीडेंट होता रहता है. कई बार लोगों ने इलाके के निगम पार्षद से लेकर विधायक तक शिकायत की. लेकिन, महज पानी निकालने की खानापूर्ति भर की जाती रही. इस समस्या के पीछे की वजह यह है की यहां ना ही सीवर सिस्टम ठीक से काम कर रहा और ना ही यहां की नालियां.

सड़क पर लगा पानी.
सड़क पर लगा पानी.
नाला निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आराेप

अब दिल्ली के flood विभाग की तरफ से काम शुरू हुआ है तो जिस लापरवाही के साथ यहां काम किया जा रहा है उसको देख कर आसपास के लोग पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें तो बस इस बात की तसल्ली है कि पिछले 10 सालों में नालियां बननी शुरू हुई है अब कैसी बन रही है यह सब के सामने हैं. बीजेपी नेता आप विधायक पर सिर्फ बातें बनाने का आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों को अगले साल से मिलने लगेगा हेल्थ कार्ड, जानिये क्या हाेगा फायदा

उनका कहना है कि जब MCD चुनाव की आहट शुरू हुई तब सिर्फ यह दिखाने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी विकास के काम करती है काम शुरू किया गया. इस काम में जिस तरह से घटिया मेटेरियल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे साफ है यह नालियां ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा. इस संबंध में मौके पर दिल्ली सरकार के फ्लड डिपार्टमेंट से जुड़े कर्मचारी इसबात से इनकार कर रहे हैं कि काम में लापरवाही हो रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.