नई दिल्ली: शाहीन बाग में सीएए-एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार सीएए को वापस लें, एनआरसी और एनपीआर को लागू होने से रोका जाए.
मार्केट बंद
इन्हीं मांगों को लेकर तकरीबन 2 महीने से शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती हैं. इस प्रदर्शन के चलते शाहीन बाग की मार्केट भी बिल्कुल बंद है, मार्केट की दुकाने भी बंद पड़ी हैं.
जाम की समस्या
शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क बाधित है, जिसकी वजह से दिल्ली की लाखों आबादी प्रभावित हो रही है और उनको रोजाना जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.