नई दिल्ली: भारत की बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है, हमारी आबादी करीब 135 करोड़ है, और आने वाले समय में भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन जाएगा. बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए लगातार कानून बनाए जाने की मांग उठ रही है.
डीएम को लिखा पत्र
बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित डीएम ऑफिस पर कुछ लोग जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर डीएम से मिले. इन्होंने डीएम को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए ज्ञापन सौंपैा. इस ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि बढ़ती जनसंख्या पर जल्द ही कानून बनाया जाए.
इस मसले पर आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल राणा सहित कई संस्थाओं के लोग डीएम से मिले और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई है, भारत की बढ़ती जनसंख्या देश के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों के लिए भी चिंता का विषय बनती जा रही है.
आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए जरूरी
आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल राणा का कहना है कि अब जरूरत है की सरकार देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए. जिससे देश का आर्थिक व सामाजिक विकास होगा. साथ ही देश में जो महंगाई लगातार बढ़ रही है, कहीं ना कहीं उस पर भी रोक लगेगी.
'भारत सरकार देश में बनाए जनसंख्या कानून'
कई संस्थाओं की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए और इसे तुरंत देश में लागू करे. लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सख्त कानून बनाए हैं, उसी तरह से भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी कानून बनाएगी.
पूरे देश में इसे एक साथ लागू करें, चाहे वह किसी भी धर्म, समाज, जाति का व्यक्ति ही क्यों ना हो. सभी के दो बच्चे होने चाहिए यदि जिसके दो से ज्यादा बच्चे होंगे उनकी सारी पढ़ाई का खर्च वो खुद उठाएंगे और उन्हें वोट देने का अधिकार भी नहीं होगा.