ETV Bharat / city

दिल्ली: 13 अक्टूबर से खुल रहा अक्षरधाम मंदिर, मात्र डेढ़ घंटे की होगी एंट्री

करीब साढ़े पांच महीने बाद दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर फिर से पर्यटकों व दर्शनार्थियों के लिए खुल रहा है. 13 अक्टूबर से लोगों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा, हालांकि इस दौरान एंट्री से लेकर अंदर की सुविधाओं तक में बहुत कुछ बदला हुआ होगा.

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:24 PM IST

akshardham temple reopening from 13th october in delhi
अक्षरधाम मंदिर

नई दिल्ली: दिल्ली में दो हफ्ते पहले तक हर दिन चार हजार को पार कर रहा कोरोना अब 2 हजार के करीब पहुंच रहा है. इसका असर अब अनलॉक की प्रक्रिया पर भी दिखने लगा है और महीनों से बंद कई गतिविधियां अब शुरू हो रहीं हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली का प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर लम्बे इंतजार के बाद अब खुलने जा रहा है. यह मंदिर पिछले करीब साढ़े 5 महीने से बंद है.

13 अक्टूबर से खुल रहा अक्षरधाम मंदिर


'कोरोना के कारण बंद था मंदिर'

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में बंद देशभर के मंदिरों व धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने की इजाजत दी थी. तब कई बड़े मंदिर भी एहतियात के साथ खुले, लेकिन दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर प्रशासन ने मंदिर बंद रखने का फैसला किया. तब दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे थे, लेकिन अब मंदिर प्रशासन ने अक्षरधाम मंदिर को 13 अक्टूबर से आम लोगों के लिए खोलने का फैसला किया है.



'शाम बजे शुरू होगी एंट्री'

हालांकि कोरोना को देखते हुए मंदिर में एंट्री से लेकर अंदर दर्शन व घूमने-फिरने की व्यवस्था तक में कई बदलाव किया गया है. सबसे पहले एंट्री के लिए मास्क अनिवार्य होगा, साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मंदिर में एंट्री सिर्फ दो-ढाई घण्टे ही हो सकेगी. शाम 5 बजे एंट्री शुरू होगी और 6:30 बजे एंट्री गेट बंद कर दिया जाएगा.



'बंद रहेंगे एग्जीबिशन हॉल'

हालांकि जो लोग अंदर होंगे वे मंदिर के भीतर 8-साढ़े 8 बजे तक रह सकेंगे. आपको बता दें कि मंदिर के भीतर की कई गतिविधियां अभी बंद रहेंगीं. अक्षरधाम मंदिर के भीतर कई एग्जीबिशन हॉल हैं, जहां स्वामीनारायण भगवान के जीवन गाथा को दर्शाया जाता है, इन सभी एग्जीबिशन हॉल्स को भी बंद रखा जाएगा. हालांकि पर्यटक व दर्शक खुले आसमान के नीचे चलने वाले म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद ले सकेंगे.




'जरूरी होगी 6 फिट की दूरी'

इसके अलावा मंदिर प्रांगण में स्थित गार्डन, फूड कोर्ट और बुक्स व गिफ्ट सेंटर खुले रहेंगे. लेकिन यहां भी कोरोना के मद्देनजर तमाम एहतियात के इंतजाम होंगे, दो लोगों के बीच 6 फिट की दूरी अनिवार्य होगी. आपको बता दें कि आम दिनों में अब तक अक्षरधाम मंदिर में म्युजिक फाउंटेन के दो शो चलते हैं, लेकिन कोरोना को देखते हुए अभी एक शो ही चलाया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में दो हफ्ते पहले तक हर दिन चार हजार को पार कर रहा कोरोना अब 2 हजार के करीब पहुंच रहा है. इसका असर अब अनलॉक की प्रक्रिया पर भी दिखने लगा है और महीनों से बंद कई गतिविधियां अब शुरू हो रहीं हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली का प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर लम्बे इंतजार के बाद अब खुलने जा रहा है. यह मंदिर पिछले करीब साढ़े 5 महीने से बंद है.

13 अक्टूबर से खुल रहा अक्षरधाम मंदिर


'कोरोना के कारण बंद था मंदिर'

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में बंद देशभर के मंदिरों व धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने की इजाजत दी थी. तब कई बड़े मंदिर भी एहतियात के साथ खुले, लेकिन दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर प्रशासन ने मंदिर बंद रखने का फैसला किया. तब दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे थे, लेकिन अब मंदिर प्रशासन ने अक्षरधाम मंदिर को 13 अक्टूबर से आम लोगों के लिए खोलने का फैसला किया है.



'शाम बजे शुरू होगी एंट्री'

हालांकि कोरोना को देखते हुए मंदिर में एंट्री से लेकर अंदर दर्शन व घूमने-फिरने की व्यवस्था तक में कई बदलाव किया गया है. सबसे पहले एंट्री के लिए मास्क अनिवार्य होगा, साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मंदिर में एंट्री सिर्फ दो-ढाई घण्टे ही हो सकेगी. शाम 5 बजे एंट्री शुरू होगी और 6:30 बजे एंट्री गेट बंद कर दिया जाएगा.



'बंद रहेंगे एग्जीबिशन हॉल'

हालांकि जो लोग अंदर होंगे वे मंदिर के भीतर 8-साढ़े 8 बजे तक रह सकेंगे. आपको बता दें कि मंदिर के भीतर की कई गतिविधियां अभी बंद रहेंगीं. अक्षरधाम मंदिर के भीतर कई एग्जीबिशन हॉल हैं, जहां स्वामीनारायण भगवान के जीवन गाथा को दर्शाया जाता है, इन सभी एग्जीबिशन हॉल्स को भी बंद रखा जाएगा. हालांकि पर्यटक व दर्शक खुले आसमान के नीचे चलने वाले म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद ले सकेंगे.




'जरूरी होगी 6 फिट की दूरी'

इसके अलावा मंदिर प्रांगण में स्थित गार्डन, फूड कोर्ट और बुक्स व गिफ्ट सेंटर खुले रहेंगे. लेकिन यहां भी कोरोना के मद्देनजर तमाम एहतियात के इंतजाम होंगे, दो लोगों के बीच 6 फिट की दूरी अनिवार्य होगी. आपको बता दें कि आम दिनों में अब तक अक्षरधाम मंदिर में म्युजिक फाउंटेन के दो शो चलते हैं, लेकिन कोरोना को देखते हुए अभी एक शो ही चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.