नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा लगातार लोकलुभावन वादे किए जा रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन ने मीडिया से बात करते एक नया ऐलान किया.
-
हम ५ लाख जरूरतमंद परिवारों को सालाना ७२ हजार रुपये देंगे। - श्री Ajay Maken pic.twitter.com/DUKfYXQyH4
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम ५ लाख जरूरतमंद परिवारों को सालाना ७२ हजार रुपये देंगे। - श्री Ajay Maken pic.twitter.com/DUKfYXQyH4
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 3, 2020हम ५ लाख जरूरतमंद परिवारों को सालाना ७२ हजार रुपये देंगे। - श्री Ajay Maken pic.twitter.com/DUKfYXQyH4
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 3, 2020
'जरूरतमंद परिवारों को किया शामिल'
उन्होंने कहा कि हम 5 लाख जरूरतमंद परिवारों को सलाना 72 हजार रुपये देंगे. उन्होंने बताया कि इसकी कुल लागत तीन हजार 600 करोड़ रुपये की होगी. अजय माकन ने कहा कि हमने इसमें 5 लाख जरूरतमंद परिवारों को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि ये 72 हजार रुपये बेरोजगारी से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार और औजार होगा. उनका कहना था कि हमने इसका पूरा हिसाब कर लिया है, इसका पैसा निकालना काफी आसान होगा. हम इसे शामिल करेंगे.