नई दिल्लीः राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड तस्करी का अनोखा मामले का खुलासा किया है. अधिकारियों ने एक भारतीय हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है जो दुबई से दिल्ली आ रहा था. आरोपी यात्री ने कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए सोने के गहने पर चांदी का रंग चढ़ाकर दिल्ली पहुंचा था. उसके पास से कुल 622 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 28 लाख 72 हजार रुपये बताई जा रही है.
कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी भारतीय यात्री दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-956 से इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर पहुंचा था. यहां इमिग्रेशन जांच के बाद आरोपी ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश में था. इसी दौरान संदेह होने पर कस्टम की टीम ने उसे रोक लिया. जांच करने पर पहले कस्टम की टीम को कुछ भी नहीं मिला. जब आरोपी की जांच की गई तो उसके पास से पहने हुए चांदी के गहने मिले. जब उसकी जांच की गई तो वह सोने के गहने थे. इस पर चांदी की परत चढ़ी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनेंगे दो MRO हब