ETV Bharat / city

सोने के गहने पर चांदी का रंग चढ़ाकर दुबई से दिल्ली पहुंचा यात्री गिरफ्तार - दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई यात्री गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड तस्करी के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोने के गहने पर चांदी का रंग चढ़ाकर दुबई से दिल्ली पहुंचा था. उसके पास से 622 ग्राम सोना बरामद हुआ है.

गोल्ड तस्करी के आरोप में यात्री गिरफ्तार
गोल्ड तस्करी के आरोप में यात्री गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 12:34 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड तस्करी का अनोखा मामले का खुलासा किया है. अधिकारियों ने एक भारतीय हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है जो दुबई से दिल्ली आ रहा था. आरोपी यात्री ने कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए सोने के गहने पर चांदी का रंग चढ़ाकर दिल्ली पहुंचा था. उसके पास से कुल 622 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 28 लाख 72 हजार रुपये बताई जा रही है.

कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी भारतीय यात्री दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-956 से इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर पहुंचा था. यहां इमिग्रेशन जांच के बाद आरोपी ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश में था. इसी दौरान संदेह होने पर कस्टम की टीम ने उसे रोक लिया. जांच करने पर पहले कस्टम की टीम को कुछ भी नहीं मिला. जब आरोपी की जांच की गई तो उसके पास से पहने हुए चांदी के गहने मिले. जब उसकी जांच की गई तो वह सोने के गहने थे. इस पर चांदी की परत चढ़ी हुई थी.

नई दिल्लीः राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड तस्करी का अनोखा मामले का खुलासा किया है. अधिकारियों ने एक भारतीय हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है जो दुबई से दिल्ली आ रहा था. आरोपी यात्री ने कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए सोने के गहने पर चांदी का रंग चढ़ाकर दिल्ली पहुंचा था. उसके पास से कुल 622 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 28 लाख 72 हजार रुपये बताई जा रही है.

कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी भारतीय यात्री दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-956 से इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर पहुंचा था. यहां इमिग्रेशन जांच के बाद आरोपी ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश में था. इसी दौरान संदेह होने पर कस्टम की टीम ने उसे रोक लिया. जांच करने पर पहले कस्टम की टीम को कुछ भी नहीं मिला. जब आरोपी की जांच की गई तो उसके पास से पहने हुए चांदी के गहने मिले. जब उसकी जांच की गई तो वह सोने के गहने थे. इस पर चांदी की परत चढ़ी हुई थी.

ये भी पढ़ेंः नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनेंगे दो MRO हब

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.