नई दिल्ली: एम्स आरडीए के पूर्व महासचिव डॉ श्रीनिवास राजकुमार अपने व्यवहार के चलते मुसीबत में फंस गए हैं. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अप्रूव्ड एन-95 मास्क की गुणवत्ता पर सोशल मीडिया पर सवाल पैदा कर खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. एम्स आरडीए के महासचिव पद से हटाए जाने के बाद अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है.
![AIIMS registrar sent show cause notice to Dr. Srinivas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-sd-01-aiimsregistrarservedshowcausenoticetodrshrinivasrajkumarforallegedlymalangnisingtheimageifprimearinstitutebyraisingthequestiononthequalityofn95mask-vis-dlc10030_02062020235354_0206f_1591122234_1095.jpg)
![AIIMS registrar sent show cause notice to Dr. Srinivas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-sd-01-aiimsregistrarservedshowcausenoticetodrshrinivasrajkumarforallegedlymalangnisingtheimageifprimearinstitutebyraisingthequestiononthequalityofn95mask-vis-dlc10030_02062020235354_0206f_1591122234_438.png)
ऐसे ही एक पोस्ट में उन्होंने एन-95 मास्क को लेकर एम्स के खिलाफ स्टोरी के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया. साथ ही गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए कुछ पत्रकारों को इससे संबंधित स्टोरी करने के लिए भी आमंत्रित किया. उन्होंने बिना आरडीए बॉडी को भरोसे में लिए बगैर व्यक्तिगत स्तर पर किया. इसे नियम के विरुद्ध पाकर आरडीए ने जीबीएम मीटिंग बुलाई और दो तिहाई बहुमत से डॉ श्रीनिवास को आरडीए के महासचिव पद से तुरंत प्रभाव से हटा दिया.