ETV Bharat / city

एम्स रजिस्ट्रार ने डॉ श्रीनिवास को भेजा कारण बताओ नोटिस - एन-95 मास्क

एम्स रजिस्ट्रार ने डॉ श्रीनिवास राजकुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा है कि आपकी हरकतों की वजह से दुनिया भर में प्रतिष्ठित एम्स की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके लिए आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए.

AIIMS registrar sent show cause notice to Dr. Srinivas
AIIMS registrar sent show cause notice to Dr. Srinivas
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 1:21 AM IST

नई दिल्ली: एम्स आरडीए के पूर्व महासचिव डॉ श्रीनिवास राजकुमार अपने व्यवहार के चलते मुसीबत में फंस गए हैं. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अप्रूव्ड एन-95 मास्क की गुणवत्ता पर सोशल मीडिया पर सवाल पैदा कर खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. एम्स आरडीए के महासचिव पद से हटाए जाने के बाद अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है.

AIIMS registrar sent show cause notice to Dr. Srinivas
नोटिस
एम्स रजिस्ट्रार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा है कि आपकी हरकतों की वजह से दुनिया भर में प्रतिष्ठित एम्स की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके लिए आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. साथ ही डॉ श्रीनिवास को 3 जून के शाम 5 बजे तक अपना जवाब भेजने को कहा है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अपने आप शुरू हो जाएगी. बता दें कि एम्स के साइकेट्री विभाग के पीजी अंतिम वर्ष के छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर डॉ श्रीनिवास पिछले कुछ दिनों से अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए थे. उन्होंने पत्रकारों और डॉक्टर्स की दो अलग- अलग डॉक्टर-मीडिया ट्विटर ग्रुप भी बनाए जहां वह हर रोज आपत्तिजनक चीजें पोस्ट करते रहते थे.
AIIMS registrar sent show cause notice to Dr. Srinivas
डॉ श्रीनिवास का ट्वीट


ऐसे ही एक पोस्ट में उन्होंने एन-95 मास्क को लेकर एम्स के खिलाफ स्टोरी के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया. साथ ही गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए कुछ पत्रकारों को इससे संबंधित स्टोरी करने के लिए भी आमंत्रित किया. उन्होंने बिना आरडीए बॉडी को भरोसे में लिए बगैर व्यक्तिगत स्तर पर किया. इसे नियम के विरुद्ध पाकर आरडीए ने जीबीएम मीटिंग बुलाई और दो तिहाई बहुमत से डॉ श्रीनिवास को आरडीए के महासचिव पद से तुरंत प्रभाव से हटा दिया.

नई दिल्ली: एम्स आरडीए के पूर्व महासचिव डॉ श्रीनिवास राजकुमार अपने व्यवहार के चलते मुसीबत में फंस गए हैं. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अप्रूव्ड एन-95 मास्क की गुणवत्ता पर सोशल मीडिया पर सवाल पैदा कर खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. एम्स आरडीए के महासचिव पद से हटाए जाने के बाद अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है.

AIIMS registrar sent show cause notice to Dr. Srinivas
नोटिस
एम्स रजिस्ट्रार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा है कि आपकी हरकतों की वजह से दुनिया भर में प्रतिष्ठित एम्स की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके लिए आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. साथ ही डॉ श्रीनिवास को 3 जून के शाम 5 बजे तक अपना जवाब भेजने को कहा है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अपने आप शुरू हो जाएगी. बता दें कि एम्स के साइकेट्री विभाग के पीजी अंतिम वर्ष के छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर डॉ श्रीनिवास पिछले कुछ दिनों से अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए थे. उन्होंने पत्रकारों और डॉक्टर्स की दो अलग- अलग डॉक्टर-मीडिया ट्विटर ग्रुप भी बनाए जहां वह हर रोज आपत्तिजनक चीजें पोस्ट करते रहते थे.
AIIMS registrar sent show cause notice to Dr. Srinivas
डॉ श्रीनिवास का ट्वीट


ऐसे ही एक पोस्ट में उन्होंने एन-95 मास्क को लेकर एम्स के खिलाफ स्टोरी के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया. साथ ही गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए कुछ पत्रकारों को इससे संबंधित स्टोरी करने के लिए भी आमंत्रित किया. उन्होंने बिना आरडीए बॉडी को भरोसे में लिए बगैर व्यक्तिगत स्तर पर किया. इसे नियम के विरुद्ध पाकर आरडीए ने जीबीएम मीटिंग बुलाई और दो तिहाई बहुमत से डॉ श्रीनिवास को आरडीए के महासचिव पद से तुरंत प्रभाव से हटा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.