नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य महमूद जिया ने दिल्ली दंगो के नाम पर हो रही गिरफ्तारियों पर सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता महमूद जिया ने कहा कि उमर खालिद से पूर्व खालिद सेफी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिस पर हथियार सप्लाई करने जैसी संगीन धाराएं लगाई गई हैं. उसकी मां और बीवी ने बताया है कि उसके साथ पुलिस किस कदर अतयाचार कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जिस व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा हो, उसे न्याय दिलाने का प्रयास सरकार करे. ये सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
बेकसूर लोगों की हो रही गिरफ्तारियां
महमूद ज़िया ने कहा कि दिल्ली पुलिस बेक़सूर लोगों को गिरफ्तार कर रही है. लेकिन सरकार कोई आवाज़ नहीं उठा रही. क्यों ये दिल्ली दंगों की न्यायिक जांच नहीं करवा रहे? हम तो कहते आ रहे हैं कि ये भाजपा बीजेपी की B टीम है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के एक विधायक का 500 रुपये का चालान कट गया तो उन्होंने विधानसभा में हंगामा खड़ा कर दिया. आम आदमी पार्टी के कोई मुस्लिम विधायक दिल्ली दंगों को लेकर हो रही गिरफ्तारियों पर सवाल पूछने को तैयार नहीं है.