नई दिल्ली : दिल्ली की नॉर्थ रोहिणी थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी और झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 10 नवंबर की रात नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात कांस्टेबल लोकेश और रविकांत पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान रात साढ़े दस बजे के करीब रोहिणी सेक्टर 6 स्थित विद्या जैन पब्लिक स्कूल के पास एक अपाचे बाइक पर सवार आरोपी दिखा. पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार भागने लगा. पीछा करके पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शख्स की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है. जांच के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया.
इसे भी पढ़ें : 'रिश्तेदारों की ठग गैंग' हरियाणा से गिरफ्तार, ऐसे उड़ा लेते थे पैसे
पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि वह अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया करता था. फिल्हाल पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. और आरोपी के खिलाफ पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुट गई है.