नई दिल्ली : द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने लूट और स्नैचिंग के मामलों के एक कुख्यात बदमाश सहित उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इनकी पहचान संदीप उर्फ कालू और मोहम्मद शाहिद उर्फ बुल्ता के रूप में हुई है. एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, आरोपी संदीप द्वारका नॉर्थ थाना इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर लूट, स्नैचिंग, बर्गलरी, आर्म्स एक्ट और थेफ्ट जैसे 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये पिछले महीने ही बेल पर जेल से बाहर आया था. इसकी गिरफ्तारी से 4 मामलों का खुलासा हुआ है.
डीसीपी ने बताया कि ऑपरेशन बर्चस्व के तहत जिले की पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और अपराधियों की पकड़ के लिए लगी रहती है. साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के सक्रिय बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने की कोशिश में भी लगी रहती है. इसी कड़ी में 25 मार्च को, पुलिस को सूत्रों से एक बैड करेक्टर और कई मामलों में शामिल रहे एक बदमाश के बारे में जानकारी मिली, जो अपने सहयोगी के साथ हथियार लेकर इलाके में बाइक से घूम रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप