नई दिल्ली : साउथ वेस्ट जिला के दिल्ली कैंट थाने की पुलिस ने नोटों के बंडल का झांसा दे कर महिला से गोल्ड ज्वेलरी ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. वह सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला है. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई ऑटो और एक नोटों का नकली बंडल बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार एक मई को पीसीआर कॉल से दिल्ली कैंट थाने की पुलिस को एक महिला से गोल्ड ज्वेलरी की ठगी की सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि वो सागरपुर फ्लाईओवर के पास एक ऑटो में सवार हुई थी, जिसमें पहले से ही एक शख्स बैठा हुआ था. थोड़ी दूर जाने के बाद एक और आदमी उसमें सवार हुआ. इसके बाद यात्रा के दौरान उनके साथ बैठे शख्स ने उन्हें पॉलिथीन में रखे दो लाख रुपये के बंडल को उनके मंगलसूत्र और कान की बाली के बदले देने का लालच दिया.
बुजुर्ग महिला उनके झांसे में आ कर अपनी ज्वेलरी उसके हवाले कर दिल्ली कैंट के त्रिवेणी पार्क के पास कथित नोटों के बंडल की पॉलिथीन लेकर ऑटो से उतर गई. जब उन्होंने घर जा कर बंडल को खोला तो उसके उपर एक सौ रुपये के नोट के अलावा नीचे फोल्ड किया हुआ पेपर पाया. ठगी का एहसास होने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी गयी. इस मामले में एसीपी दिल्ली कैंट की देखरेख में एसएचओ के मार्गदर्शन में एसआई चंदन राजपूत, हेड कॉन्स्टेबल मनवीर, कॉन्स्टेबल संजय और अनिल की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया.
ये भी पढ़ें : ठेले पर सामान बेंच कर रहा था गुजर बसर,अज्ञात लोगों ने रेंत दिया गला...
पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों के आधार पर छापेमारी कर ऑटो ड्राइवर सुनील को पकड़ लिया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई ऑटो और एक नकली बंडल बरामद किया गया, जिसे दिखा कर वो लोगों से ठगी को अंजाम देते थे. पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके साथियों की तलाश में जुट गई है.