नई दिल्ली: कोविड-19 का असर हर क्षेत्र पर देखने को मिला है. स्कूली शिक्षा इससे अछूता नहीं है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के कारण शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में प्री प्राइमरी और पहली क्लास में विगत वर्षों के मुकाबले काफी कम छात्रों ने एडमिशन लिया है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सरकारी और निजी स्कूलों के कुल आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 में 2 लाख 93 हजार 26 छात्रों ने एडमिशन लिया था जबकि यह संख्या शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में गिरकर 2,48,340 हो गई. वहीं एडमिशन की संख्या में आई कमी को कोविड-19 संक्रमण और पलायन एक बड़ा कारण माना जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि ज्यादातर अभिभावक इस दौरान बच्चे का एडमिशन या तो नहीं करना चाह रहे थे या वह अपने घर चले गए जिसके कारण दाखिले की संख्या में गिरावट देखने को मिली है.