नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (ABVSME) में शैक्षणिक सत्र 2021-23 के लिए एमबीए में दाखिले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वहीं जेएनयू (JNU) के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार (Professor M. Jagdish Kumar) ने कहा कि यह एमबीए कोर्स दो वर्ष का होगा.
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप का उद्देश्य मैनेजमेंट शिक्षा को बढ़ावा देना है. साथ ही कहा कि इस संबंध में कॉरपोरेट पेशेवर और मंत्रालय के कर्मियों को बुलाकर निरंतर वर्कशॉप और राउंडटेबल का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-DU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार
30 जून तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 30 जून आखिरी तारीख है. वहीं इच्छुक छात्र दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in/abvsme-admission पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हाय रे बेरोजगारी! MBA और MA वाले भर रहे 8वीं पास योग्यता वाली नौकरी का फॉर्म
बता दें कि इस सेंटर के छात्रों का नाबार्ड, एक्सिस कॉर्प, जीई हेल्थकेयर, आईटीसी लिमिटेड, केपीएमजी ईएंडवाई, पेट्रोनेट, एलएनजी लिमिटेड आदि कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है.
ये भी पढ़ें-IP यूनिवर्सिटी: MBA में दाखिले के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी