नई दिल्लीः BJP द्वारा आप के विधायकों की खरीद-फरोख्त के मुद्दे पर आप विधायक आतिशी ने कहा कि देशभर में बीजेपी ने जिस तरह सरकार गिराने के लिए खर्च किया है, उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज दोपहर 3 बजे विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल CBI दफ्तर जाकर एक देशव्यापी जांच की मांग करेगा कि कैसे 6300 करोड़ रुपए बीजेपी ने देश भर में अलग अलग राज्यों की सरकारों को गिराने में खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि हमने कई बार समय मांगा, नहीं मिला. हमें कहा कि मेल कीजिए उसका जवाब नहीं आया. आज दोपहर तक अगर समय नहीं मिला तो हम वहां जाएंगे. 10 विधायकों का प्रतिनिधिमण्डल CBI निदेशक से मिलने जाएंगे.
बीजेपी से LG से जांच की मांग के सवाल पर आतिशी ने कहा कि हम तो कह रहे हैं दिल्ली में नहीं पूरे देश की देशव्यापी जांच होनी चाहिए. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, MP इन सब राज्यों के लिए देशव्यापी जांच होनी चाहिए. ये जांच एक राज्य के LG द्वारा नहीं होनी चाहिए बल्कि देशव्यापी होनी चहिए. ED द्वारा इन पैसों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अगस्त के महीने आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. हम 75 साल में गर्व कर रहे हैं कि हमारे देश में लोकतंत्र कायम है. लेकिन भारत के लोकतंत्र को रूलिंग पार्टी बीजेपी से खतरा हो रहा है. बीजेपी जब किसी राज्य में चुनाव हार जाती है किसी और पार्टी की सरकार बन जाती है तो वहां बीजेपी का ऑपेरशन शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अबतक 277 विधायक ऑपेरशन लोटस खरीद चुकी है. 277+40 दिल्ली के विधायकों की कैलकुलेट करें तो बीजेपी ने 6300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP सांसदों ने LG वीके सक्सेना से की केजरीवाल-सिसोदिया के आरोपों की जांच की मांग
बता दें, दिल्ली से BJP के सांसदों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पर हमला बोला. उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की है कि वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा बीजेपी पर उनके विधायकों की खरीद फरोख्त के लगाए गए आरोपों की जांच कराएं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और हंसराज हंस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बात कही. उन्होंने इस संबंध में एलजी को चिट्ठी भी लिखी.
वहीं आप विधायक संजीव झा ने भी बीजेपी की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली ही नहीं अन्य राज्यों में भी बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए खरीद-फरोख्त की है. अभी तक अलग-अलग राज्यों में अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने 270 से अधिक विधायकों को तोड़ा है. बीजेपी के पास इतने विधायकों को तोड़ने के लिए 6000 करोड़ रुपये कहां से आए? महाराष्ट्र में किस तरह खोखा-खोखा के नारे लगे, यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है. इसलिए सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां इसकी जांच करें. हमलोग सीबीआई निदेशक से मिलने का समय मांग रहे हैं लेकिन अभी तक मिली नहीं है. बता दें की पिछले सप्ताह आम आदमी पार्टी के जिन चार विधायकों ने बीजेपी पर 20-20 करोड़ रुपये में टूटने का आरोप लगाया था, उनमें संजीव झा भी एक थे.