नई दिल्ली : राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिल्ली में चहल-पहल तेज हो गई है. इस बीच दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी के आठ बड़े क्षेत्रीय नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. सभी ने आदेश गुप्ता की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. जिनमें पूर्व विधायक ममता कोचर, विजेंद्र गर्ग के बड़े भाई विनोद गर्ग, शकुंतला पांडेय रेणु व अनु पासवान जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार इस भीषण गर्मी में भी दिल्ली के लोगों को पीने का पानी भी नहीं दे पा रही है. पानी की किल्लत को लेकर जिस तरह से दिल्ली सरकार हरियाणा के ऊपर ठीकरा फोड़ रही है. वह पूरी तरह गलत है. हकीकत तो ये है कि दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में हरियाणा सरकार पानी की सप्लाई कर रही है, लेकिन 30 से 40 प्रतिशत पानी खराब हो जाता है. और लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता.
आदेश गुप्ता ने कहा कि चुनावों को लेकर दिल्ली सरकार भेदभाव कर रही है. उन्होंने सरकार पर तीन विधानसभाओं के क्षेत्र का पानी काटकर राजेन्द्र नगर विधानसभा में देने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपना राजनीतिक हित साधने के लिए दिल्ली कंटोनमेंट एरिया, जो सेना का अधिकार क्षेत्र है. वहां से पानी काटकर राजेन्द्र नगर में सप्लाई की है. ताकि चुनाव में इसका फायदा उन्हें हो सके.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के एलजी ने किया भारत वंदना पार्क के निर्माण स्थल का दौरा
आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर राजेंद्र नगर से भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है तो 90 दिन के अंदर नारायणा और इंदरपुरी के बीच स्थित फुटओवर ब्रिज की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. इसके मद्देनजर रेल मंत्रालय से पूरी बातचीत हो गई है ब्रिज का नए सिरे से निर्माण शुरू हो जाएगा. साथ ही पानी की समस्या का भी समाधान किया जाएगा.