नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी शासित MCD के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा आज जगह-जगह पर प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नांगलोई फ्लाईओवर के ऊपर खड़े होकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की.
ठीक तरह से कार्य नहीं कर पा रही है नगर निगम
इस प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के दीपक झा द्वारा किया गया. वहीं वार्ड 44 के संगठन मंत्री लाला राजेश गुप्ता ने कहा कि नगर निगम की वजह से दिल्ली एक गंदा शहर बना हुआ है. उनका कहना है कि नगर निगम ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहा है, न ही सफाई कर पा रहा है. जिसके चलते आज दिल्ली की यह स्थिति बनी हुई है.
बैनर पोस्टर लगाकर किया प्रदर्शन
जिसके कारण इस मुद्दे को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने यह प्रदर्शन बीजेपी शासित एमसीडी के खिलाफ किया और बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लेकर दिल्ली के लोगों को बताया कि दिल्ली एमसीडी की वजह से गंदा शहर बना हैय
गौतलब है कि एमसीडी पिछले 15 सालों से बीजेपी के अधीन है, लेकिन वह हमेशा सैलरी ना मिलने को लेकर बात करती है. लेकिन दिल्ली की इस हालत को लेकर कोई भी बात नहीं कर रही है.