ETV Bharat / city

झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक की जमीन को बेचने से रोकने के लिए AAP विधायक ने एलजी को सौंपा ज्ञापन - झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक की जमीन पर विवाद

करोलबाग के विधायक विशेष रवि ने एलजी से मिलकर अनुरोध किया कि झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक से संबंधित जमीन को एक निजी संस्थान को मुफ्त में बेचने से नॉर्थ एमसीडी को रोकें. डीएमसी और आरटीई नियमों का उल्लंघन कर एमसीडी तीन प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रही है.

एलजी को सौंपा ज्ञापन
एलजी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक की जमीन को बिकने से बचाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को ज्ञापन सौंपा. विशेष रवि ने कहा कि स्कूलों के बाद एमसीडी अब झंडेवालान चेस्ट क्लिनिक की जमीन निजी लोगों को मुफ्त में बेच रही है.

नॉर्थ एमसीडी स्कूलों और स्वास्थ्य क्लीनिकों से संबंधित जमीन को निजी संस्थानों को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बेच रही है. झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक और तीन एमसीडी प्राइमरी स्कूलों से संबंधित सार्वजनिक भूमि को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बेचने से नॉर्थ एमसीडी को रोकने के लिए मांग की.



विशेष रवि ने कहा कि झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक को किसी निजी संस्थान को बेचना डीएमसी एक्ट के खिलाफ है. नार्थ एमसीडी ने निजी संस्था से बिना कोई शुल्क लिए इस जमीन के लिए 20 साल का लाइसेंस दिया है. निजी संस्थान को झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक की 500 गज जमीन आवंटित की गई है. विशेष रवि ने कहा कि इससे गरीबों को मुफ्त इलाज नहीं मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए फीस देनी होगी. झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक से लोगों को भारी लाभ मिल रहा था. गौरतलब है कि करोलबाग में पहले से ही बहुत कम सरकारी अस्पताल हैं.

ये भी पढ़ें- आतिशी ने लगाए बीजेपी शासित निगम पर पार्किंग में भ्रष्टाचार के आरोप



विधायक ने बताया कि इससे पहले नॉर्थ एमसीडी ने बैंक स्ट्रीट अजमल खान रोड में 2 एमसीडी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया. पूसा लेन करोल बाग जोन में 1 एमसीडी स्कूल की 3 हजार वर्गमीटर जमीन को दिल्ली भूमि उपयोग परिवर्तन नियमों और आरटीई अधिनियम का उल्लंघन कर कार पार्किंग के लिए अलॉट कर दी. स्कूलों, अस्पतालों और बच्चों के पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों को उत्तरी एमसीडी निजी लोगों को व्यावसायिक उद्देश्यों से बहुत सस्ती दरों पर बेच रही है. व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए निजी लोगों के लिए स्कूलों और अस्पतालों की बिक्री सही नहीं है.

नई दिल्ली : करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक की जमीन को बिकने से बचाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को ज्ञापन सौंपा. विशेष रवि ने कहा कि स्कूलों के बाद एमसीडी अब झंडेवालान चेस्ट क्लिनिक की जमीन निजी लोगों को मुफ्त में बेच रही है.

नॉर्थ एमसीडी स्कूलों और स्वास्थ्य क्लीनिकों से संबंधित जमीन को निजी संस्थानों को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बेच रही है. झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक और तीन एमसीडी प्राइमरी स्कूलों से संबंधित सार्वजनिक भूमि को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बेचने से नॉर्थ एमसीडी को रोकने के लिए मांग की.



विशेष रवि ने कहा कि झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक को किसी निजी संस्थान को बेचना डीएमसी एक्ट के खिलाफ है. नार्थ एमसीडी ने निजी संस्था से बिना कोई शुल्क लिए इस जमीन के लिए 20 साल का लाइसेंस दिया है. निजी संस्थान को झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक की 500 गज जमीन आवंटित की गई है. विशेष रवि ने कहा कि इससे गरीबों को मुफ्त इलाज नहीं मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए फीस देनी होगी. झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक से लोगों को भारी लाभ मिल रहा था. गौरतलब है कि करोलबाग में पहले से ही बहुत कम सरकारी अस्पताल हैं.

ये भी पढ़ें- आतिशी ने लगाए बीजेपी शासित निगम पर पार्किंग में भ्रष्टाचार के आरोप



विधायक ने बताया कि इससे पहले नॉर्थ एमसीडी ने बैंक स्ट्रीट अजमल खान रोड में 2 एमसीडी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया. पूसा लेन करोल बाग जोन में 1 एमसीडी स्कूल की 3 हजार वर्गमीटर जमीन को दिल्ली भूमि उपयोग परिवर्तन नियमों और आरटीई अधिनियम का उल्लंघन कर कार पार्किंग के लिए अलॉट कर दी. स्कूलों, अस्पतालों और बच्चों के पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों को उत्तरी एमसीडी निजी लोगों को व्यावसायिक उद्देश्यों से बहुत सस्ती दरों पर बेच रही है. व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए निजी लोगों के लिए स्कूलों और अस्पतालों की बिक्री सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.