ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया को बीजेपी ने दिया सीएम फेस बनाने का ऑफर, आप नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप - बीजेपी ने सिसोदिया को सीएम फेस बनाने का ऑफर दिया

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी ने सिसोदिया को पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है साथ ही दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का भी लालच दिया है.

Saurabh Bhardwaj allegation of BJP
Saurabh Bhardwaj allegation of BJP
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को आप पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. सौरभ भारद्वाज के मुताबिक सिसोदिया को बीजेपी ने कहा कि आपको दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे. क्योंकि हमारे पास अरविंद केजरीवाल की तरह का विकल्प नहीं है.

सौरभ भारद्वाज के अनुसार बीजेपी के नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमने हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, सतीश उपाध्याय, आदेश गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता तमाम चेहरे को उतारा लेकिन कोई भी चल नहीं पाया. आपकी छवि अच्छी है. आप आम आदमी (Aam Aadmi Party) पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो जाइए आपको पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी. तब उपमुख्यमंत्री ने कहा "महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं अरविंद केजरीवाल बड़े ही नहीं, नहीं मेरे गुरु हैं. उनके साथ मैं गद्दारी नहीं कर सकता. मेरा सपना देश के हर बच्चे को शिक्षा देना है. मेरा सपना मुख्यमंत्री बनने का नहीं है." सौरभ ने कहा कि आज देश को बताने की जरूरत है कि भारतीय जनता पार्टी किस हद तक गिर चुकी है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बेहतर काम करने वालों के खिलाफ ED, CBI लगा देती है. सौरभ भारद्वाज कहा कि वर्ष 2014 के बाद बीजेपी ने कई नेताओं को डरा, धमकाकर दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल कराया. चाहे वो शुभेंदु अधिकारी हों, हिमंत बिस्वा सरमा हों या मुकुल रॉय हों, इन सबने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. जब से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली सारी जांच आरोप सब खत्म हो गए. शुभेंदु अधिकारी जब उस वक्त पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचारी थे आज को भारतीय जनता पार्टी के बंगाल के लीडर ऑफ अपोजिशन हैं.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दर्जनों ऐसे बड़े नेता जिनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने ईडी और सीबीआई के मुकदमे दर्ज कराए, उन पर छापे करवाए, उनको परेशान किया और जब वे सब भारतीय जनता पार्टी में गए तब सबकी छवि साफ हो गयी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किस हद तक गिर चुकी है ये देश को बताने की जरूरत है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि उनके ऊपर ईडी सीबीआई की छापेमारी हो रही है तो बीजेपी में आ जाएं तो सभी कार्रवाई बंद हो जाएगी. उन्होंने मनीष सिसोदिया के नाम का मजाक उड़ाया. वे महाराणा प्रताप के वंशज हैं अपनी गर्दन कटा सकते हैं, लेकिन गद्दारी नहीं कर सकते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को आप पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. सौरभ भारद्वाज के मुताबिक सिसोदिया को बीजेपी ने कहा कि आपको दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे. क्योंकि हमारे पास अरविंद केजरीवाल की तरह का विकल्प नहीं है.

सौरभ भारद्वाज के अनुसार बीजेपी के नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमने हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, सतीश उपाध्याय, आदेश गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता तमाम चेहरे को उतारा लेकिन कोई भी चल नहीं पाया. आपकी छवि अच्छी है. आप आम आदमी (Aam Aadmi Party) पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो जाइए आपको पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी. तब उपमुख्यमंत्री ने कहा "महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं अरविंद केजरीवाल बड़े ही नहीं, नहीं मेरे गुरु हैं. उनके साथ मैं गद्दारी नहीं कर सकता. मेरा सपना देश के हर बच्चे को शिक्षा देना है. मेरा सपना मुख्यमंत्री बनने का नहीं है." सौरभ ने कहा कि आज देश को बताने की जरूरत है कि भारतीय जनता पार्टी किस हद तक गिर चुकी है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बेहतर काम करने वालों के खिलाफ ED, CBI लगा देती है. सौरभ भारद्वाज कहा कि वर्ष 2014 के बाद बीजेपी ने कई नेताओं को डरा, धमकाकर दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल कराया. चाहे वो शुभेंदु अधिकारी हों, हिमंत बिस्वा सरमा हों या मुकुल रॉय हों, इन सबने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. जब से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली सारी जांच आरोप सब खत्म हो गए. शुभेंदु अधिकारी जब उस वक्त पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचारी थे आज को भारतीय जनता पार्टी के बंगाल के लीडर ऑफ अपोजिशन हैं.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दर्जनों ऐसे बड़े नेता जिनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने ईडी और सीबीआई के मुकदमे दर्ज कराए, उन पर छापे करवाए, उनको परेशान किया और जब वे सब भारतीय जनता पार्टी में गए तब सबकी छवि साफ हो गयी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किस हद तक गिर चुकी है ये देश को बताने की जरूरत है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि उनके ऊपर ईडी सीबीआई की छापेमारी हो रही है तो बीजेपी में आ जाएं तो सभी कार्रवाई बंद हो जाएगी. उन्होंने मनीष सिसोदिया के नाम का मजाक उड़ाया. वे महाराणा प्रताप के वंशज हैं अपनी गर्दन कटा सकते हैं, लेकिन गद्दारी नहीं कर सकते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 22, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.