नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता और कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत आदेश गुप्ता द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करने से जुड़ी है. आतिशी ने बताया कि आदेश गुप्ता ने ट्विटर पर गुरुवार शाम एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें एक बस पानी में डूबी हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को आदेश गुप्ता ने दिल्ली का बताया था. जबकि, यह वीडियो एक साल पुराना है और राजस्थान के जयपुर का है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतिशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया और उसे दिल्ली का बताया. इसके जरिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल खड़े किए थे.
आदेश गुप्ता द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो फेक है, जो जयपुर का है. यह वीडियो पिछले एक साल से घूम रहा है, लेकिन आदेश गुप्ता ने उसे दिल्ली का बताया. इस पूरे मामले को लेकर आदेश गुप्ता के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आदेश गुप्ता ने अपने वेरीफाई टि्वटर अकाउंट से फेक वीडियो पोस्ट की है. गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और इसे आगे की जांच के लिए साइबर सेल भेजा जा रहा है.
आतिशी ने कहा कि आदेश गुप्ता द्वारा फेक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया था. इसको लेकर ट्विटर में भी शिकायत दर्ज कराएंगे. आदेश गुप्ता से कहना चाहूंगी कि एमसीडी के पास दिल्ली के 90% नाले हैं, जिन्हें वक्त रहते साफ नहीं किया गया. बेहतर होगा कि फेक न्यूज फैलाने के इन नालों की वक्त रहते सफाई की जाए. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ केवल झूठ फैलाने में जुटी हुई है. आने वाले समय में दिल्ली की जनता इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को जरूर देगी.
ये भी पढ़ें-केंद्र का वैक्सीनेशन ड्राइव फर्जी, दिल्ली को 21 जून तक एक भी डोज नहीं मिली : आतिशी