नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की ओर से टिकट का ऐलान किए जाते ही कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं. उन नाराज नेताओं में बदरपुर से विधायक नारायण दत्त शर्मा का नाम भी शामिल है. जिनका टिकट काटकर पार्टी ने हाल ही में शामिल हुए राम सिंह को टिकट दिया है.
केजरीवाल-सिसोदिया पर गंभीर आरोप
नारायण दत्त शर्मा ने मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने हमें अपने घर बुलाकर कहा था कि रामसिंह 21 करोड़ देकर पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. राम सिंह कोई जनाधार वाले नेता नहीं हैं. क्योंकि उनकी जमानत जब्त हो गई.
पार्टी से इस्तीफे का किया ऐलान
इस दौरान नारायण दत्त शर्मा ने ऐलान किया कि वह अपने सभी समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विकल्प खुले रहेंगे अगर किसी पार्टी का कोई प्रस्ताव आएगा तो कार्यकर्ताओं से विचार कर फैसला लिया जाएगा.
नारायण दत्त शर्मा का कटा टिकट
बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. इसी कड़ी में बदरपुर से विधायक नारायण दत्त शर्मा का भी टिकट काटकर हाल ही में पार्टी में शामिल कराए गए राम सिंह नेता को बदरपुर से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है.