नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां दिल्ली सरकार केंद्र के सहयोग से इस महामारी से निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ विधायक भी लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के एमएलए सीलमपुर अब्दुल रहमान भी लोगों को जागरूक करने के साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के अपने-अपने घरों को लौटने की वजह से विकास कार्यों के साथ ही दूसरे कारोबार के लोग की रफ्तार कुछ हद तक धीमी पड़ गई है.
सावधानी बरतें जाने की जरूरत
सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि न केवल अस्पताल की स्थिति ठीक की जा रही है बल्कि इसके अलावा निजी अस्पताल और होटलों में बेड की व्यवस्था की जा रही है ताकि दिल्ली के किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं होने पाए. उन्होंने कहा कि हर किसी को पूरी सावधानी बरतें जाने की जरूरत है, सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. किसी को भी बीमारी का लक्षण महसूस होता है तो तुरंत ही खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लें, परिवार के अन्य सदस्यों से खास तौर से बुजुर्ग और बच्चों से खुद को दूर रखें, बताई गई डाइट का पालन करें और किसी हालत में कोई सुधार नहीं होने या फिर स्थिति बिगड़ने पर ही अस्पताल जाएं.
विकास कार्यों के साथ ही कारोबार पर भी असर
विधायक ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के जाने से दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश पर असर पड़ा है. विकास कार्यों के साथ ही कारोबार भी इससे प्रभावित हुआ है. अनलॉक के बावजूद अभी तक काम सुचारू नहीं हो पाया है और जब तक प्रवासी मजदूर लौटेंगे नहीं, तब तक कोई भी काम ठीक ढंग से शुरू नहीं हो सकेगा. दिल्ली सरकार ने मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया था जबकि दूसरी जगहों पर मजदूरों को पैदल सफर करते बदहाल देखा गया.
धार्मिक स्थलों में बरतें पूरी सावधानी
विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि अनलॉक के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारे जाते समय पूरी सावधानी बरतें. वहीं मस्जिद के गेट पर ही सैनिटाइजेशन के लिए मशीन लगाई जाए अगर मशीन न लगे तो वहां सैनिटाइजर के साथ किसी को खड़ा किया जाए. ताकि वह अंदर प्रवेश करने वाले को सेनेटाइज कर सकें, इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, वजू अपने घर से बनाकर जाएं.