ETV Bharat / city

AAP के मंत्री बोले- न कभी बिके हैं और न कभी बिकेंगे, देश को अच्छी राजनीति देना चाहते हैं - आप विधायक विशेष रवि

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आप का पहला जनप्रतिनिधि सम्मेलन (Rashtriya Janpratinidhi Sammelan of AAP) बुलाया गया था. इसमें 20 अलग-अलग राज्यों से आप के चुने हुए प्रतिनिधियों ने न सिर्फ भाग लिया बल्कि कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. पंजाब और दिल्ली के विधायकों ने बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि आगे आने वाले चुनावों के लिए वह पूरी तरह से तैयार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:44 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आम आदमी पार्टी का पहला जन प्रतिनिधि सम्मेलन (Rashtriya Janpratinidhi Sammelan of AAP) बुलाया गया था. सम्मेलन की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के आक्रामक संबोधन के साथ हुई, जिसमें वह पूरे तरीके से बीजेपी और केंद्र सरकार पर न सिर्फ हमलावर बल्कि अरविंद केजरीवाल ने कई मुद्दों के ऊपर अपनी राय भी रखी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भी जमकर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी के प्रथम जन प्रतिनिधि सम्मेलन के कार्यक्रम की समाप्ति पर करोल बाग से आप विधायक विशेष रवि (AAP MLA Vishesh Ravi) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आज का कार्यक्रम काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा न सिर्फ आप के कार्यकर्ताओं और नेताओं का हौसला बढ़ाया गया, बल्कि सभी लोगों को यह संदेश भी दिया कि बीजेपी पूरे देश भर में ऑपरेशन लोटस के तहत विधायकों को खरीद रही है. साथ ही चुने गए प्रतिनिधियों को सीबीआई और ईडी का डर दिखा रही है, उससे हमें डटकर सामना करना है. मेक इंडिया नंबर वन का अभियान जो सीएम ने शुरू किया है, उसे आगे लेकर जाना है.

आम आदमी पार्टी का पहला जन प्रतिनिधि सम्मेलन


आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधि सम्मेलन में लगभग 20 राज्यों से चुने हुए जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आप के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह (Punjab Health Minister Chetan Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर यह संदेश दिया कि हम देश को एक अच्छी राजनीति देना चाहते है. पिछली सरकारों ने लोगों को अच्छी सुविधाएं नहीं दी है. न तो शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ, न ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ है और न ही लोगों को उनका हक दिया गया.

ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ें : आप का भाजपा पर हमला, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल किया तो गोवा में 8 विधायक खरीदे

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर चेतन सिंह ने बोला कि बीजेपी का मतलब ही विधायकों को खरीदने वाली पार्टी है. पंजाब में आपका एक भी विधायक न बिका है और न बिकेगा. आप की सरकार एक ऐसी सरकार है जो लोगों को उनका हक देना चाहती है और दे भी रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी हर क्षेत्र में आप सरकार लोगों को सुविधा दे रही है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आम आदमी पार्टी का पहला जन प्रतिनिधि सम्मेलन (Rashtriya Janpratinidhi Sammelan of AAP) बुलाया गया था. सम्मेलन की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के आक्रामक संबोधन के साथ हुई, जिसमें वह पूरे तरीके से बीजेपी और केंद्र सरकार पर न सिर्फ हमलावर बल्कि अरविंद केजरीवाल ने कई मुद्दों के ऊपर अपनी राय भी रखी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भी जमकर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी के प्रथम जन प्रतिनिधि सम्मेलन के कार्यक्रम की समाप्ति पर करोल बाग से आप विधायक विशेष रवि (AAP MLA Vishesh Ravi) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आज का कार्यक्रम काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा न सिर्फ आप के कार्यकर्ताओं और नेताओं का हौसला बढ़ाया गया, बल्कि सभी लोगों को यह संदेश भी दिया कि बीजेपी पूरे देश भर में ऑपरेशन लोटस के तहत विधायकों को खरीद रही है. साथ ही चुने गए प्रतिनिधियों को सीबीआई और ईडी का डर दिखा रही है, उससे हमें डटकर सामना करना है. मेक इंडिया नंबर वन का अभियान जो सीएम ने शुरू किया है, उसे आगे लेकर जाना है.

आम आदमी पार्टी का पहला जन प्रतिनिधि सम्मेलन


आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधि सम्मेलन में लगभग 20 राज्यों से चुने हुए जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आप के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह (Punjab Health Minister Chetan Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर यह संदेश दिया कि हम देश को एक अच्छी राजनीति देना चाहते है. पिछली सरकारों ने लोगों को अच्छी सुविधाएं नहीं दी है. न तो शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ, न ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ है और न ही लोगों को उनका हक दिया गया.

ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ें : आप का भाजपा पर हमला, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल किया तो गोवा में 8 विधायक खरीदे

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर चेतन सिंह ने बोला कि बीजेपी का मतलब ही विधायकों को खरीदने वाली पार्टी है. पंजाब में आपका एक भी विधायक न बिका है और न बिकेगा. आप की सरकार एक ऐसी सरकार है जो लोगों को उनका हक देना चाहती है और दे भी रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी हर क्षेत्र में आप सरकार लोगों को सुविधा दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.