नई दिल्ली: उत्तम नगर के मोहन गार्डन वार्ड के AAP नेता पूनम वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय मोहन गार्डन थाने में और प्राइमरी स्कूलों में सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगवाईं. ताकि स्कूल, थाने और दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में आने वाले लोगों को हाथ सैनिटाइज करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. नेता पूनम वर्मा ने अपने खर्चे पर स्कूलों में इन मशीनों को लगवाया है.
स्कूलों और थानों में लोगों की ज्यादा आवाजाही को देखते हुए मुख्य द्वार पर यह सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है. सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाए जाने से स्कूल में आने वाले स्टाफ और पुलिसकर्मियों को काफी राहत मिली है.
AAP नेता पूनम वर्मा ने बताया कि मशीन के निचले हिस्से में लगे पाइप को दबाने से बोतल में रखा सैनिटाइजर खुद हाथों में आ जाता है. मशीन में हाथ नहीं लगाने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं रहता है. साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि स्कूल में आने से पहले वे अपने बच्चों को मास्क लगाने की आदत डालें.