ETV Bharat / city

अनाधिकृत कॉलोनी: 'धोखा नहीं, रजिस्ट्री दो' के नारे के साथ धोखा दिवस मनाएगी AAP - अनाधिकृत कॉलोनी

अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने को लेकर केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है और दिल्ली सरकार भी उनकी रजिस्ट्री के लिए तैयार है, लेकिन इसके बावजूद दोनों तरफ से इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. अब आम आदमी पार्टी इसे लेकर भाजपा नित केंद्र सरकार पर धोखा देने का आरोप लगा रही है.

aap leader gopal rai pc on unauthorised colonies
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐलान तो कर दिया है, लेकिन जिस तरह रजिस्ट्री में देरी हो रही है, उससे केंद्र की मंशा अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को न्याय देने के पक्ष में नहीं दिख रही.

धोखा दिवस मनाएगी' AAP


'धोखा दिवस मनाएगी AAP'
गोपाल राय ने कहा कि ना तो केंद्र सरकार की तरफ से ना ही डीडीए की तरफ से और ना ही उपराज्यपाल की तरफ से इसे लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों की जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा भी उसी तरह अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को धोखा देने का काम कर रही है. जिस तरह 2008 में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांट कर किया था.

गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ आम आदमी पार्टी 16 नवंबर को धोखा दिवस मनाएगी. उन्होंने कहा कि हम इस नारे के साथ अनाधिकृत कॉलोनियों में पहुंचेंगे कि 'धोखा नहीं, रजिस्ट्री दो'. इसके अंतर्गत आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री और पार्टी नेता विभिन्न विधानसभाओं की अनाधिकृत कॉलोनियों में जनसभा और पदयात्रा करेंगे.


भाजपा दिल्ली में कर रही कैम्पेन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के ऐलान के बाद से लगातार भाजपा दिल्ली में इसके श्रेय को लेकर कैम्पेन कर रही है. बीते दिनों भाजपा नेता अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करने भी गए थे. वहीं, बुधवार को ही दिल्ली प्रदेश भाजपा के कई नेता इसी मुद्दे को लेकर विभिन्न अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों के बीच पहुंचे.

बता दें कि दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह आरोप लगाया गया था कि केंद्र सरकार रजिस्ट्री के नाम पर एक वेबसाइट बनवा रही है और उसके जरिए सिर्फ लोगों को एक नम्बर दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने इसे धोखा बताया था और अब पार्टी इसके खिलाफ जमीन पर उतर रही है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐलान तो कर दिया है, लेकिन जिस तरह रजिस्ट्री में देरी हो रही है, उससे केंद्र की मंशा अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को न्याय देने के पक्ष में नहीं दिख रही.

धोखा दिवस मनाएगी' AAP


'धोखा दिवस मनाएगी AAP'
गोपाल राय ने कहा कि ना तो केंद्र सरकार की तरफ से ना ही डीडीए की तरफ से और ना ही उपराज्यपाल की तरफ से इसे लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों की जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा भी उसी तरह अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को धोखा देने का काम कर रही है. जिस तरह 2008 में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांट कर किया था.

गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ आम आदमी पार्टी 16 नवंबर को धोखा दिवस मनाएगी. उन्होंने कहा कि हम इस नारे के साथ अनाधिकृत कॉलोनियों में पहुंचेंगे कि 'धोखा नहीं, रजिस्ट्री दो'. इसके अंतर्गत आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री और पार्टी नेता विभिन्न विधानसभाओं की अनाधिकृत कॉलोनियों में जनसभा और पदयात्रा करेंगे.


भाजपा दिल्ली में कर रही कैम्पेन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के ऐलान के बाद से लगातार भाजपा दिल्ली में इसके श्रेय को लेकर कैम्पेन कर रही है. बीते दिनों भाजपा नेता अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करने भी गए थे. वहीं, बुधवार को ही दिल्ली प्रदेश भाजपा के कई नेता इसी मुद्दे को लेकर विभिन्न अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों के बीच पहुंचे.

बता दें कि दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह आरोप लगाया गया था कि केंद्र सरकार रजिस्ट्री के नाम पर एक वेबसाइट बनवा रही है और उसके जरिए सिर्फ लोगों को एक नम्बर दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने इसे धोखा बताया था और अब पार्टी इसके खिलाफ जमीन पर उतर रही है.

Intro:अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने को लेकर केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है और दिल्ली सरकार भी उनकी रजिस्ट्री के लिए तैयार है. लेकिन इसके बावजूद दोनों तरफ से इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. अब आम आदमी पार्टी इसे लेकर भाजपा नित केंद्र सरकार पर धोखा देने का आरोप लगा रही है.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भाजपा नित केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐलान तो कर दिया है, लेकिन जिस तरह रजिस्ट्री में देरी हो रही है, उससे केंद्र की मंशा अधिकृत कॉलोनियों के लोगों को न्याय देने के पक्ष में नहीं दिख रही.

गोपाल राय ने कहा कि ना तो केंद्र सरकार की तरफ से, ना ही डीडीए की तरफ से और ना ही उपराज्यपाल की तरफ से इसे लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों की जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा भी उसी तरह अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को धोखा देने का काम कर रही है, जिस तरह 2008 में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांट कर किया था.

गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ आम आदमी पार्टी 16 नवंबर को धोखा दिवस मनाएगी. उन्होंने कहा कि हम इस नारे के साथ अनाधिकृत कॉलोनियों में पहुंचेंगे कि 'धोखा नहीं, रजिस्ट्री दो'. इसके अंतर्गत आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री और पार्टी नेता विभिन्न विधानसभाओं की अनाधिकृत कॉलोनियों में जनसभा और पदयात्रा करेंगे.


Conclusion:गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के ऐलान के बाद से लगातार भाजपा दिल्ली में इसके श्रेय को लेकर कैम्पेन कर रही है. बीते दिनों भाजपा नेता अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करने भी गए थे. वहीं, बुधवार को ही दिल्ली प्रदेश भाजपा के कई नेता इसी मुद्दे को लेकर विभिन्न अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों के बीच पहुंचे.

दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह आरोप लगाया गया था कि केंद्र सरकार रजिस्ट्री के नाम पर एक वेबसाइट बनवा रही है और उसके जरिए सिर्फ लोगों को एक नम्बर दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने इसे धोखा बताया था और अब पार्टी इसके खिलाफ जमीन पर उतर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.