नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी (aap leader Atishi) ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रही है. आप का हर कार्यकर्ता, नेता सिर पर कफन बांधकर निकला है. देश के लिए कुर्बानी देने का मौका आज सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को मिला है. सत्येंद्र जैन को चार महीने जेल में रखने के बाद भाजपा ने मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) को भी जेल में डालने की तैयारी कर ली है.
उन्होंने कहा कि भाजपा लाखों गरीब बच्चों का भविष्य संवारने वाले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहती है. सीबीआई सिसोदिया को उस तथाकथित घोटाले में गिरफ्तार करना चाहती है, जिसमें एक रुपए के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा हर उस इंसान को जेल में डालना चाहती है, जो देश के आम लोगों के लिए कुछ करना चाहता है. भाजपा को पता है कि अगर मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन गुजरात में प्रचार करने जाते तो दिल्ली का शिक्षा- स्वास्थ्य मॉडल गुजरात तक पहुंचेगा. भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है.
आतिशी ने कहा कि भाजपा में हर उस नेता को शामिल कर लिया जाता है, जिसने कोई बड़ा स्कैम किया होता है. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि हमें आजादी की इस दूसरी लड़ाई में हिस्सा लेने में डर नहीं लगता. हमें गर्व होता है. आज देश के लिए कुर्बानी देने का मौका सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को मिला है, लेकिन कुर्बानी देने के लिए आम आदमी पार्टी का हर नेता, हर विधायक, हर कार्यकर्ता तैयार है. हमें जेल में डालना है जेल में डालो. फांसी पर चढ़ाना है तो फांसी पर चढ़ा दो, लेकिन जब तक हम इस देश में बदलाव नहीं लाते है हम रुकने वाले नहीं है.
गुजरात चुनाव तक जेल में रहेंगे सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात चुनाव तक भाजपा की सीबीआई-ईडी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में रखेगी. देश की आजादी के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने कुर्बानी दी. आजादी की दूसरी लड़ाई में मनीष सिसोदिया कफन बांध कर कुर्बानी दे रहे हैं. देशवासियों को मनीष सिसोदिया पर गर्व है. आजादी की दूसरी लड़ाई में उनके साथ क़ुर्बानी देने को तैयार हैं. भाजपा के षड्यंत्रों के खिलाफ दिल्ली के लोग और आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कुर्बानी देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें : राजघाट पर आप विधायकों और समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने रोका, प्रदर्शन खत्म
उन्होंने कहा कि जब मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय जा रहे थे तब सड़कों पर बसंती पगड़ी में लोग तिरंगा लेकर झूम रहे थे. ऐसा नजारा आजादी से पहले देखा जाता था.उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया हमें आप पर गर्व है. आप आजादी की दूसरी लड़ाई में अपनी कुर्बानी देने जा रहे हैं. सब कार्यकर्ता आपके साथ खड़े हैं. सिर पर कफन बांध कर आपके साथ चलेंगे. हमें भी कुर्बानी देनी पड़ेगी तो भाजपा के इन षड्यंत्रों के खिलाफ दिल्ली के लोग और आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कुर्बानी देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने CBI पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया के जुलूस को बताया ड्रामा