नई दिल्ली: बीते 5 साल में 10 विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अपने महत्वपूर्ण कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. ईटीवी भारत आपको इस रिपोर्ट कार्ड के हर पहलू से अवगत करवा रहा है. इस रिपोर्ट कार्ड में इन खास बातों का जिक्र किया गया है.
1. सबको मिली अच्छी शिक्षा
इस रिपोर्ट कार्ड में शिक्षा का बजट 6600 करोड़ से बढ़ाकर 15,600 करोड़ करने, 20 हजार से ज्यादा नए क्लासरूम बनाने, सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर करने और प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर नकेल कसने जैसे दावों के साथ केजरीवाल सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अपने कार्यों को दर्शाया है.
2. हर इंसान को बेहतर इलाज
स्वास्थ्य क्षेत्र की अपनी उपलब्धियों को रिपोर्ट कार्ड में बताते हुए केजरीवाल सरकार ने इस क्षेत्र में बजट का 13 फीसदी खर्च करने, 400 मोहल्ला क्लीनिक खोलने, डेंगू पीड़ितों की संख्या 15867 से घटाकर 1301 करने आदि का जिक्र किया है.
3. घर घर पहुंची सस्ती बिजली
हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाने, हर उपभोक्ता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और 200 से 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने के केजरीवाल सरकार के दावे बिजली के क्षेत्र में किए गए कार्यों को दर्शाया गया है.
4. घरों में पहुंचा पानी
हर घर को प्रति माह 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने, 14 लाख से ज्यादा घरों का पानी बिल शून्य करने, पाइप के जरिए पानी की आपूर्ति को 58% से बढ़ाकर 93% करने, टैंकर माफिया से दिल्ली को निजात दिलाने और 1554 कच्ची कॉलोनियों तक पानी पहुंचाने की उपलब्धियां भी रिपोर्ट कार्ड में शामिल हैं.
5. विकास की रफ्तार तेज
बीते 5 साल में दिल्ली का बजट 31 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ करने, दिल्ली को रिवेन्यू सरप्लस स्टेट बनाने, दिल्ली में मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 8632 से बढ़ाकर 14842 करने को केजरीवाल सरकार ने विकास की तेज रफ्तार से जोड़ा है.
6. महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान
1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाकर इतने अन्य कैमरे लगाने के तैयारी, महिलाओं के लिए डीटीसी बस में फ्री यात्रा, 13000 मार्शल और 2 लाख स्ट्रीट लाइट के जरिए महिला सुरक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.
7. कच्ची कॉलोनियों का रखा ध्यान
1281 कॉलोनियों में सड़क निर्माण और 1130 कॉलोनियों में सीवर लाइनें बिछाने जैसे कार्यों के जरिए केजरीवाल सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में 8 हजार करोड़ की लागत से कराए गए अपने विकास कार्यों का जिक्र किया है.
8. बेहतर हुआ सार्वजनिक यातायात
डीटीसी बसों के बेड़े में 43 नई बसें शामिल करने, मेट्रो रूट को 173 किलोमीटर से बढ़ाकर 289 किलोमीटर करने और कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए कैशलेस यात्रा को आसान करने के दावे केजरीवाल सरकार के परिवहन क्षेत्र में किए गए कार्यों को दिखाते हैं.
9. जनता की अपनी सरकार
डोर स्टेप डिलीवरी के तहत 2 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने, 35 हजार बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने और फरिश्ते स्कीम के तहत तीन हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाने को भी दिल्ली सरकार ने अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश किया है.
10. नए दौर की सरकार
वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाने के काम शुरू करने और 6 महीने में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाने के दावे और नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स में छोटे राज्यों में पहला पायदान हासिल करने की उपलब्धि भी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट कार्ड की उपलब्धियों में शामिल है.